सवा महीने में मात्र 78 टन की हुई खरीद

गुठनी. प्रखंड में धान खरीद में तेजी नहीं आयी है.अभी तक मात्र 673 किसानों ने ही अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. बेलौर पैक्स में करीब एक टन ही धान की खरीद हुई है.एक नवंबर से शुरू हुई धान खरीद में प्रखंड के 11 किसानों से 78.30 टन धान की खरीद हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 9:33 PM

संवाददाता, गुठनी. प्रखंड में धान खरीद में तेजी नहीं आयी है.अभी तक मात्र 673 किसानों ने ही अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. बेलौर पैक्स में करीब एक टन ही धान की खरीद हुई है.एक नवंबर से शुरू हुई धान खरीद में प्रखंड के 11 किसानों से 78.30 टन धान की खरीद हुई है. प्रखंड के 12 पैक्स में 673 किसानों ने कराया है रजिस्ट्रेशन प्रखण्ड में धान खरीदारी के लिए 673 किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. जिनमें बलुआ पैक्स में 45, बरपलिया 52, बेलौर 81, बिसवार 61, चिताखाल 66, गुठनी पूर्वी 44, गुठनी पश्चमी 68, जतौर में 75, पड़री 45,सोहगरा 63, सोनहुला 43 और टड़वा खुर्द में 30 किसानों ने आवेदन दिया है. बीसीओ चिंतेश बैठा ने बताया की 448 रैयत और 225 गैर रैयत के किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. स्थानीय प्रशासन भी किसानों की समस्याओं और उनसे सीधा संवाद करने में अभी तक असफल रहा है. बीसीओ चिंतेश बैठा का कहना है कि किसानों से लगातार धान खरीद को लेकर संपर्क में है. और उनसे किसी भी तरह की दिक्कत होने पर सीधे संपर्क करने को कहा गया है. आने वाले दिनों में धान खरीद की रफ्तार में तेजी आने की उम्मीद है. नये अध्यक्ष के बन जाने पर समिति सदस्य भी कर रहे असहयोग पैक्स चुनाव में पराजित हुए निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष नये पैक्स अध्यक्षों को दायित्व नहीं सौंप रहे हैं, जिससे धान क्रय में अब एक अलग तरह की बाधा आ रही है. इस समस्या के समाधान को लेकर डीएम ने अल्टीमेटम दिया है कि पुराने अध्यक्ष नये अध्यक्ष को जल्द से जल्द दायित्व सौंपें अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा कई पैक्स में पुरानी प्रबंधकारिणी के बरकरार रह जाने और नये अध्यक्ष के बन जाने पर समिति सदस्य भी असहयोग कर रहे हैं. बीसीओ चिंतेश बैठा का कहना है कि किसानों को समय-समय पर विभाग द्वारा जागरूकता अभियान से भी जोड़ा जा रहा है. और इससे जुड़ी सरकारी लाभों के बारे में भी उनको जानकारी दी जा रही है. उनका कहना था कि सामान्य धान की कीमत 2300 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड ए धान की कीमत 2320 रुपए एमएसपी निर्धारित की गई है. क्रय केंद्रों पर रैयत किसान 250 क्विंटल धान और गैर रैयत किसान 100 क्विंटल धान पैक्स को बेच सकते हैं. राज्य सरकार को धान बेचने के लिए किसानों को पहले रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version