बोलेरो को बचाने के प्रयास में स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकरायी, महिला की मौत
सीवान के सराय थाना क्षेत्र के तरवारा मोड़ के पास हुई घटना, हादसे में घायल पांच लोगों में से दो की स्थिति गंभीर, पांच घायलों का पीएमसीएच व गोरखपुर में चल रहा है इलाज
सीवान, दरौंदा. सराय थाना क्षेत्र के तरवारा मोड़ के समीप बुधवार की देर रात सामने से आ रही बोलेरो को बचाने के क्रम में मरीज को लेकर जा रही स्कॉर्पियो डिवाइडर से जा टकराई. जिससे गाड़ी में सवार ड्राईवर सहित 5 लोग घायल हो गए. यह हादसा उस समय हुआ जब दरौंदा थाना क्षेत्र के कोथुआ सारंगपुर के पिढ़ई टोला में सर्पदंश के शिकार एक व्यक्ति को इलाज के लिये परिजन स्कॉर्पियो से सीवान सदर अस्पताल ले जा रहे थे. दरौंदा थाना क्षेत्र के कोथुआ सारंगपुर के पिढ़ई टोला गांव में बुधवार की देर संध्या में 48 वर्षीय धनराज साह स्नान कर के अपना कपड़ा रेंगनी पर डालने के लिए गए. तब तक उनके पैर में सर्प ने डस लिया. इस पर परिजन इलाज के लिये धनराज को लेकर स्कार्पियो से सदर अस्पताल सीवान के लिये निकले. इस बीच सराय थाना क्षेत्र के तरवारा मोड़ के समीप सामने से आ रही बोलेरो को बचाने के क्रम में मरीज को लेकर जा रही स्कॉर्पियो डिवाइडर से जा टकराई. जिससे धनराज समेत स्कार्पियो सवार पांच लोग घायल हो गये. सभी घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के क्रम में एक महिला की मौत हो गई. मृतक की पहचान गांव के ही बैजनाथ साह की 55 वर्षीय पत्नी प्रभावती देवी के रूप में हुयी. वहीं सर्पदंश से घायल धनराज साह का एक पैर टूट गया है. गाड़ी चालक कोथुआ सारंगपुर टोला भाऊ छपरा गांव निवासी रामदयाल यादव के पुत्र चंदन यादव 25 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसका प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं धनराज साह तथा उनकी पुत्री सपना कुमारी 18 वर्ष, अखिलानंद दुबे के पुत्र आशीष कुमार दूबे उर्फ गोलू कुमार 25 वर्ष को सिर एवं पैर में गंभीर चोट आने पर सदर अस्पताल से इलाज के बाद परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. मृतक के पुत्र अनूप साह 22 वर्ष भी गंभीर रूप से घायल है. जिसका सदर अस्पताल में इलाज के बाद डाक्टरों ने गोरखपुर रेफर कर दिया है. सड़क दुर्घटना में घायल मृतक प्रभावती देवी का पोस्टमार्टम के बाद शव गांव आते ही गांव में कोहराम मच गया. बता दे कि मृतक प्रभावती देवी के दो लड़की एवं तीन लड़के है. दो लड़के एवं दो लड़की की शादी हो गई है. मृतक के पुत्र व घायल अनूप साह की एक महीने बाद शादी है.