Bihar News: सीवान के गुठनी मैरवा मुख्य मार्ग पर केलहरुआ गांव के समीप सोमवार की सुबह एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने निजी स्कूल बस को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बस पर सवार 18 बच्चे घायल हो गए. स्कॉर्पियो में सवार 6 लोगों को भी गंभीर चोटें आईं हैं.
गलत साइड से आ रही स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर
घटना के संबंध में आसपास के ग्रामीणों व दुकानदारों ने बताया कि सड़क के गलत साइड जा रही स्कॉर्पियो ने जतौर की ओर जा रही स्कूल बस को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बस में सवार 18 बच्चे घायल हो गए. चीख पुकार सुनकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण, दुकानदार और राहगीर मौके पर पहुंचे उन्होंने बस में फंसे बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला. थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को पीएचसी पहुंचाया.
बच्चों का पीएचसी में चल रहा है इलाज
केलहरुआ गांव के पास स्कूल बस और स्कॉर्पियो की आमने-सामने की टक्कर में डेढ़ दर्जन से अधिक बच्चे मामूली रूप से घायल हो गए. इनका इलाज पीएचसी में चल रहा है. पुलिस ने बताया कि बलुआ गांव के रौनक मिश्रा, ऋषिकेश मिश्रा, आदर्श कुशवाहा, खड़ौली गांव निवासी चंद्रगुप्त मौर्य, प्रिंसी कुमारी, मधु मौर्य, गुठनी गांव निवासी पार्थ शर्मा, ईश्वर कुशवाहा, जिग्नेश पटेल, अंशिका दुबे, श्रेयांश कुमार दुबे, देवांश कश्यप समेत आधा दर्जन अन्य बच्चों को मामूली चोटें आईं हैं. इन्हें इनके परिजन पीएचसी ले गए हैं. पुलिस ने स्कूल बस और स्कॉर्पियो को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है.
घटना स्थल पर बदहवास हालत में पहुंचे अभिभावक
स्कूल बस और स्कॉर्पियो में आमने-सामने की टक्कर की सूचना मिलते ही बच्चों के अभिभावक घबराकर मौके पर पहुंचे और अपने बच्चों को अपने साथ निजी अस्पताल ले गए. घायल स्कॉर्पियो सवारों में जीरादेई थाना क्षेत्र के चांदपाली गांव निवासी जतिन शर्मा, धनंजय शर्मा, मंतोष कुमार, अमन कुमार, अब्दुल अली और आयुष कुमार शर्मा शामिल हैं. प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
Also Read : Vande Bharat: गया जंक्शन पर वंदेभारत एक्सप्रेस में जबरन चढ़े 100 से ज्यादा यात्री, जानें क्यों उठाया ये कदम
Also Read : Gopalganj News: आपसी विवाद में बाइक सवार बदमाशों ने युवक को चाकू से घोंपा, स्थिति नाजुक