सुबह टहलने निकली महिला को स्काॅर्पियो ने मारी ठोकर, मौत, सड़क जाम

अहले सुबह स्वास्थ्य लाभ के लिए सड़क पर टहलने निकली एक 65 वर्षीय महिला को स्काॅर्पियो ने ठोकर मार दी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2024 8:34 PM

दरौंदा.

अहले सुबह स्वास्थ्य लाभ के लिए सड़क पर टहलने निकली एक 65 वर्षीय महिला को स्काॅर्पियो ने ठोकर मार दी. जिससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद गुस्साये लोगों ने सड़क जाम कर दिया. जिससे कुछ घंटों के लिए आवागमन बाधित हो गया. मामला थाना क्षेत्र के रानी बारी बाजार के समीप की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के मड़सरा मठिया निवासी स्व विश्वनाथ यादव की 65 वर्षीय पत्नी सुरसती देवी स्वास्थ्य लाभ के लिए रविवार की सुबह मांझी बरौली मुख्य पथ पर निकली थी. अभी वह घर से तकरीबन दो सौ मीटर दूर गयी ही थी कि रानी बारी बाजार और रंगरौली गांव के बीच एकमा की तरफ से आ रही स्कार्पियो ने ठोकर मार दिया. जिससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना सुबह 05:30 बजे की बतायी जाती है. इधर घटना के बाद चालक स्काॅर्पियो लेकर भागने में सफल रहा. वहीं हादसे के बाद गुस्साये लोगों ने घटनास्थल पर मांझी-बरौली मुख्य पथ को जाम कर प्रदर्शन करने लगे. मृतका के पुत्र नंदकिशोर यादव ने बताया कि सुबह टहलने के लिए मां निकली थी. तभी स्काॅर्पियो ने धक्का मार दिया और मां की मौत हो गयी. इधर दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे 112 और दरौंदा थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कागजी कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं घटनास्थल पर दल बल के साथ पहुंचे पीएसआइ मोहित मोहन ने लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत करवाया, तत्पश्चात यातायात चालू हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version