सीएम की सुरक्षा में पुलिस के दो हजार जवान होंगे तैनात

सीवान. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात जनवरी को हुसैनगंज प्रखंड कें करहनु, जीरादेई के भैसाखाल व पचरुखी के नारायणपुर के साथ साथ जिला मुख्यालय में आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट है. सीएम का सुरक्षा घेरा तीन लेयर में होगा. सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस ,दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 9:54 PM

संवाददाता, सीवान. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात जनवरी को हुसैनगंज प्रखंड कें करहनु, जीरादेई के भैसाखाल व पचरुखी के नारायणपुर के साथ साथ जिला मुख्यालय में आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट है. सीएम का सुरक्षा घेरा तीन लेयर में होगा. सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस ,दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया गया है. 392 स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी है. इसके साथ ही दो हजार से अधिक पुलिस बल की तैनाती की गयी है. डीएसपी, इंस्पेक्टर व पुलिस अवर निरीक्षक रैंक के पदाधिकारियों की तैनाती की गई है. सात क्यूआरटी टीम जगह-जगह तैनात रहेंगे. सादे लिबास में पुलिस और स्पेशल ब्रांच के पदाधिकारी सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे.इधर वीवीआइपी व सामान्य लोगों के लिये अलग-अलग पार्किंग का भी निर्माण कराया जा रहा है. करहनु में सीएम को दिया जायेगा गार्ड ऑफ ऑनर- सीएम का आगमन हुसैनगंज प्रखंड के करहनु स्थित हेलीपैड पर होगा. जहां जिला प्रशासन की तरफ से स्वागत के बाद गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा.करहनु से भैंसाखाल के लिये कारकेड के वरीय प्रभार में परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक मो. वासीम फिरोज, पचरुखी में वरीय प्रभार में पुलिस उपाधीक्षक रंजीत कुमार व पुलिस केंद्र में वरीय प्रभार में पुलिस उपाधीक्षक साइबर अवंतिका दिलीप कुमार रहेंगे. करहनु के लिये डीडीसी बनाये गये नोडल पदाधिकारी- करहनु में सीएम के कार्यक्रम को लेकर डीडीसी मुकेश कुमार व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सीवान सदर-1 को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. इनको जिला पंचायत राज पदाधिकारी, डीआरडीए निर्देशक, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस सहयोग करेंगे. भैंसाखाल में होने वाले कार्यक्रम के लिये अपर समाहर्ता उपेंद्र प्रसाद सिंह व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2 को नोडल बनाया गया है. सहयोग के लिये कई अधिकारी तैनात किये गये हैं. शहर के लक्ष्मीपुर आंदर ढाला पर होने वाले कार्यक्रम के लिये नोडल पदाधिकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी सीमा कुमारी व पुलिस उपाधीक्षक यातायात शैलेश प्रीतम को बनाया गया है. समीक्षा बैठक के लिये नोडल पदाधिकारी बंदोबस्त पदाधिकारी सुजीत कुमार को बनाया गया है. सीएम के आगमन को लेकर कार्यरत रहेगा नियंत्रण कक्ष- सीएम के आगमन को लेकर अंबेडकर भवन परिसर में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. जिसका दूरभाष नंबर 06154-242000 है. नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी वरीय उप समाहर्ता नीलम कुमारी है. करहनु में सभी सरकारी संस्था नये लुक में- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को हुसैनगंज के करहनु पहुंचेंगे. कार्यक्रम स्थल सजधज कर तैयार है. प्रगति यात्रा को लेकर प्रशासन ने करहनु के सभी सरकारी संस्थाओं को नया लुक दिया है. तय रूट एवं संभावित स्थलों पर जहां सीएम जायेंगे चकाचक कर दिया गया है. चाहे मचकना पंचायत के करहनू का उत्क्रमित मध्य विद्यालय हो, पंचायत सरकार भवन हो,अस्पताल हो, आंगनबाड़ी केंद्र हो, या सरकारी तालाब. सब नये लुक में दिख रहे हैं. सड़कें भी चकाचक हो गयी हैं. सीएम यहां पर ग्रामीण विकास विभाग की जीविका, स्वच्छ लोहिया बिहार अभियान, जल जीवन हरियाली के अलावा कृषि, स्वास्थ्य विभाग, मत्स्य विभाग सहित अन्य विभागों के स्टॉलों पर जायेंगे. इसके लिए सभी विभागों के स्टॉल लगाया जा रहा है. मछली बिक्री केंद्र का सीएम करेंगे उद्घाटन शुद्ध और संक्रमण रहित मछलियों का स्वाद लेने के शौकीनों को भटकना नहीं पड़ेगा. बेहतर सुविधाओं से लैस फिश कियोस्क में हर वैरायटी की जिंदा मछलियां खरीदारों को मिलेंगी. प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से 20 लाख रुपया के लागत से सिसवन प्रखंड के जगदीशपुर गांव में बने जिंदा मछली बिक्री केंद्र का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. इसके साथ ही सीएम भगवानपुर हाट प्रखंड के माघर में 14 लाख की लागत से बने बायो फ्लक तालाब, बड़हरिया प्रखंड के हरिहरपुर लालगढ़ में 21 लाख की लागत से तीन एकड़ में चौर विकास योजना से बने तालाब का भी उद्घाटन करेंगे.मंडल कारा के अंदर बने पुलिस बैरक का भी उद्घाटन होगा. इधर जिला परिवहन कार्यालय के हाइटेक बने भवन का उद्घाटन की तैयारी शुरू हो गई है. इसका भी सीएम के द्वारा ऑनलाइन उद्घाटन किया जाएगा. गुठनी में निर्मित कस्तूरबा गांधी विद्यालय का भवन, किचन शेड, स्कूल भवन व विभिन्न स्कूलों में अतिरिक्त कमरे शामिल हैं. मुख्यमंत्री करीब ढाई करोड़ की राशि से जिले के विभिन्न प्रखंडों के पंचायतों में निर्माणाधीन व निर्मित 42 यात्री शेड का भी उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. कृषि विभाग की कृषि यांत्रिकरण योजना के तहत पांच कृषि यंत्र के लिए चयनित किसानों में एक-एक किसान को ट्रैक्टर व सुपर सीडर की चाबी सौंपेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version