सीएमआर गोदाम का डीएम ने किया निरीक्षण
जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को सीएमआर संग्रहण केंद्र बिस्कोमान कृषि भवन के समीप वाले गोदाम का निरीक्षण किया.उन्होंने गोदामों की आवश्यक मरम्मत करवाने का निर्देश बिहार राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक को दिया.सीएमआर के जरिए प्राप्त चावल की गुणवत्ता की जांच जिला पदाधिकारी ने स्वयं करते हुए उसके सैंपल को भी रखने का निर्देश दिया.
संवाददाता,सीवान.जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को सीएमआर संग्रहण केंद्र बिस्कोमान कृषि भवन के समीप वाले गोदाम का निरीक्षण किया.उन्होंने गोदामों की आवश्यक मरम्मत करवाने का निर्देश बिहार राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक को दिया.सीएमआर के जरिए प्राप्त चावल की गुणवत्ता की जांच जिला पदाधिकारी ने स्वयं करते हुए उसके सैंपल को भी रखने का निर्देश दिया.गोदाम में रखे गए बोरो के स्टॉक का भी निरीक्षण जिला पदाधिकारी के द्वारा किया गया. सीएमआर से प्राप्त चावल की गुणवत्ता के संबंध में महत्त्वपूर्ण दिशा- निर्देश जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम को दिया. जनता दरबार में 77 मामलों की हुई सुनवाई सीवान. शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में विभिन्न प्रखंडों से आये कुल 77 आवेदनकर्त्ताओं की समस्याओं पर डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने सुनवाई की. अलग-अलग विभागों उप विकास आयुक्त कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय सीवान सदर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना (शिक्षा), जिला पंचायत राज कार्यालय, जिला कृषि कार्यालय, जिला सहकारिता कार्यालय, जिला सामान्य शाखा, जिला विधि शाखा, जिला राजस्व शाखा, जिला शस्त्र शाखा, बाल संरक्षण इकाई, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद् सीवान के साथ-साथ अंचल एवं प्रखंड इत्यादि कार्यालयों से संबंधित प्राप्त आवेदन पत्रों पर संज्ञान लेते हुए जिला पदाधिकारी ने उक्त समस्याओं का निराकरण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को दिशा निदेश दिया. बस खरीदने के लिए लाभुकों के बीच चयन पत्र का वितरण सीवान. शुक्रवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता द्वारा मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना अन्तर्गत चयनित लाभुकों को बस क्रय करने हेतु चयन पत्र का वितरण किया गया. बस क्रय करने वाले प्रत्येक लाभुक को इस योजना अन्तर्गत अनुदान राशि के तहत पांच लाख रुपया दिया जायेगा. वहीं लाभुकों को बस क्रय करने हेतु बैंक फाइनेंस प्राप्त करने में सहयोग भी प्रदान किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है