14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएमआर नहीं देने पर तीन बीसीओ पर होगी कार्रवाई

जिले में सीएमआर जमा करने में तीन प्रखंड रुचि नहीं दिख रहे हैं. इस कारण उनके यहां सबसे अधिक 33.37 लाट सीएमआर बकाया है. इसका संज्ञान संयुक्त निबंधक सहयोग समितियां सारण मसरूक आलम ने लिया है.भगवानपुर हाट, हसनपुरा और दरौंदा प्रखंड के प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी पर विभागीय कारवाई 20 अगस्त के बाद शुरू करने को लेकर जिला सहकारिता पदाधिकारी को पत्र लिखा है.

सीवान: जिले में सीएमआर जमा करने में तीन प्रखंड रुचि नहीं दिख रहे हैं. इस कारण उनके यहां सबसे अधिक 33.37 लाट सीएमआर बकाया है. इसका संज्ञान संयुक्त निबंधक सहयोग समितियां सारण मसरूक आलम ने लिया है.भगवानपुर हाट, हसनपुरा और दरौंदा प्रखंड के प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी पर विभागीय कारवाई 20 अगस्त के बाद शुरू करने को लेकर जिला सहकारिता पदाधिकारी को पत्र लिखा है. चार दिनों में पूरे जिले में 1977 एमटी सीएमआर चावल बिहार राज्य खाद्य निगम को उपलब्ध कराना है. चार ऐसे प्रखंड है जो शत प्रतिशत चावल भी जमा कर दिए हैं. जिसमें सीवान सदर,सिसवन,रघुनाथपुर और मैरवा शामिल है. मालूम हो कि पूरे जिले में 43712 एमटी धान की खरीदी हुई थी.राइस मिलों से धान का मीलिंग कराकर 29580 एमटी चावल उपलब्ध कराना था. अभी तक 27622 एमटी ही चावल उपलब्ध कराया गया है.संयुक्त निबंधक ने अपने पत्र में कहा है कि समीक्षा के दौरान पाया गया है कि भगवानपुर हाट में 10.80 एमटी, हसनपुरा में 7.24 एमटी, दरौंदा में 15.33 एमटी कुल 3 प्रखंडों का सीएमआर 33.37 लाट शेष है जबकि पूरे जिले का कुल 68.19 एमटी सीएमआर शेष रह गया है. सीएमआर चावल जमा नहीं करने वाले छह पैक्स को नोटिस जिले में सीएमआर चावल जमा करने में विलंब करने वाले छह पैक्स के अध्यक्ष व प्रबंधक को जिला सहकारिता पदाधिकारी सुमन कुमार सिंह के द्वारा नोटिस जारी किया गया है. . डीसीओ ने बताया कि जिले में छह पैक्स ऐेस है. जो सीएमआर के चावल धीमी गति से जमा कर रहे है. वैसे पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधक को ससमय चावल जमा करने के लिये नोटिस जारी किया गया है. गोरेयाकोठी प्रखंड के सादीपुर, सानी बसंतपुर, हसनपुरा प्रखंड के गायघाट, दरौंदा प्रखंड के बालबंगरा, रामगढ़ा, गुठनी प्रखंड के जतौर पैक्स के अध्यक्ष व प्रबंधक को नोटिस जारी किया गया है. इसमें एक पर 29 टन और पांच पैक्स पर 58-58 टन से अधिक चावल बकाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें