सीएस ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण
सीएस डॉ श्रीनिवास प्रसाद ने मंगलवार को सदर अस्पताल के सभी विभागों का निरीक्षण किया. उन्होंने डॉक्टरों एवं कर्मचारियों से मरीजों के इलाज में आने वाली परेशानियों को पूछा तथा हरसंभव दूर करने का आश्वासन दिया
सीवान. सीएस डॉ श्रीनिवास प्रसाद ने मंगलवार को सदर अस्पताल के सभी विभागों का निरीक्षण किया. उन्होंने डॉक्टरों एवं कर्मचारियों से मरीजों के इलाज में आने वाली परेशानियों को पूछा तथा हरसंभव दूर करने का आश्वासन दिया. निरीक्षण के क्रम ने सामान्य ओपीडी, दवा काउंटर, नेत्र विभाग, महिला ओपीडी, अल्ट्रा साउंड, रेबीज टीकाकरण केंद्र, फिजियोथेरेपी, एनसीडी क्लीनिक, मॉडल इम्यूनाइजेशन सेंटर, आर्थो ओपीडी, चाइल्ड ओपीडी एवं पैथोलॉजी विभाग की जांच किया. फिजियोथेरेपी कक्ष की जांच के दौरान उन्होंने रखे उपकरणों के विषय में पूछा कि उसका उपयोग मरीजों के लिए क्यों नहीं हो रहा है एक दो और महत्वपूर्ण उपकरणों के विषय में पूछा गया तो थेरेपिस्ट द्वारा बताया गया कि विभाग द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया है. सीएस ने अस्पताल प्रबंधक को निर्देश दिया कि संबंधित उपकरणों का इंडेंट बनकर बीएमसीआइसीएल को भेजे. एक मरीज को स्वयं कंधे के दर्द से राहत के लिए एक्सरसाइज कराया. एनसीडी क्लीनिक के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि मरीजों का वजन, हाइट, ऑक्सीजन लेबल, प्लस रेट आदि की जांच नहीं की जा रही है. स्वास्थ्य कर्मियों को सभी जांच कर रजिस्टर में अंकित करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि एप्रॉन पहनें. मॉडल इम्यूनाइजेशन सेंटर में जांच के दौरान उन्होंने बच्चों का टीकाकरण कराने आयी माताओं एवं उनके परिजनों से कहा कि छह साल तक बच्चों को सिर्फ मां का ही दूध पिलायें. पैथोलॉजी विभाग के जांच के दौरान सिविल सर्जन ने बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट के विषय में पूछा. संतोषजनक जबाव नहीं मिलने पर पैथोलॉजी विभाग के सभी स्वास्थ्यकर्मियों को वेस्ट मैनेजमेंट का पाठ पढ़ाया. इस दौरान उन्होंने एक मरीज का ब्लड सैंपल अपने सामने निकलवाया तथा स्वास्थ्य कर्मी की दक्षता की जांच की. पैथोलॉजी विभाग में डेंगू एलिजा कंफर्मेशन सहित कई जांच किए जाते है जबकि सूचना पट्ट पर संबंधित जांच के आगे क्रॉस किया गया था. उन्होंने पैथोलॉजी लैब के इंचार्ज से तुरंत सूचना पट्ट में सुधार करने का निर्देश दिया. जांच के दौरान अस्पताल प्रबंधक कमलजीत कुमार भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है