सीएसपी संचालक से एक लाख की लूट

रविवार को थाना क्षेत्र के मठिया मोड़ पर अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र से दिनदहाड़े एक लाख रुपए की लूटपाट कर ली.जिसके बाद दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग कर फरार हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 9:11 PM

नौतन. रविवार को थाना क्षेत्र के मठिया मोड़ पर अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र से दिनदहाड़े एक लाख रुपए की लूटपाट कर ली.जिसके बाद दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग कर फरार हो गये. जानकारी के मुताबिक रविवार को दोपहर तकरीबन 1 बजे मठिया मोड़ स्थित बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र पर प्रतापपुर निवासी विकाश कुमार तिवारी रूपये की लेनदेन कर रहा था. तभी यूपी के प्रतापपुर की तरफ से एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में नकाबपोश अपराधी पहुंचे. इसके बाद मठिया मोड़ से वे लोग नौतन की तरफ चले गए. नौतन की तरफ से लौट के बाद वे लोग ग्राहक सेवा केंद्र पर पहुंचे. जहां संचालक विकास कुमार तिवारी एक महिला को दस हजार रुपये की निकासी कर रुपए दे रहा था. इसी बीच अपराधियों ने हथियार के बल पर तकरीबन एक लाख रुपये की लूटपाट कर ली. जिसके बाद अपराधी ग्राहक सेवा केंद्र से बाहर निकले और दहशत फैलाने को लेकर हवाई फायरिंग कर डाली. इधर लोग कुछ समझ पाते तब तक बाइक पर सवार होकर अपराधी हथियार लहराते हुए फिर यूपी के प्रतापपुर के तरफ फरार हो गये. इसके बाद संचालक बाहर निकला और हल्ला करने लगा.किसी ने इसकी सूचना स्थानीय थाना की पुलिस को दिया और पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई .थानाध्यक्ष उमेश पासवान ने सीएसपी केंद्र का निरीक्षण करने के बाद अपराधियों के लोकेशन पर उत्तर प्रदेश की तरफ निकल पड़े. थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. काले रंग की अपाची पर सवार थे अपराधी अपराधी एक काले रंग के बिना नंबर प्लेट के अपाची बाइक पर सवार थे. जिसमें तीनों अपराधी मास्क पहने हुए थे और तीनों के पास हथियार था. घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय थाना की पुलिस ने ग्राहक सेवा केंद्र के अंदर से एक गोली का खोखा बरामद किया है. पुलिस ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक विकास कुमार तिवारी से घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है. वहीं आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से पुलिस अपराधियों की पहचान में जुटी हुई हैं. घटना की सूचना के बाद स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया. लोगों का कहना है कि लूट कांड की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी यूपी के होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version