सीमा विस्तार वाले क्षेत्रों व पुराने वार्डों में घरों का होगा सर्वें

नगर परिषद क्षेत्र के सीमा विस्तार वाले क्षेत्रों व पुराने वार्डों के मिलाकर सभी 45 वार्ड में घरों का सर्वें होगा. शत प्रतिशत हाउस टैक्स वसूली करने को लेकर यह प्रक्रिया नगर परिषद की तरफ से पूरी की जा रही है.सर्वें के दौरान सभी कर संग्रहकर्ताओं को निर्देंश दिया गया है कि शत प्रतिशत गृहकर का वसूली करना है. अगर शत प्रतिशत कार्य नहीं किया गया तो संबंधित कर्मियों पर अनुशासनिक कार्रवाई भी होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 9:58 PM

प्रतिनिधि,सीवान. नगर परिषद क्षेत्र के सीमा विस्तार वाले क्षेत्रों व पुराने वार्डों के मिलाकर सभी 45 वार्ड में घरों का सर्वें होगा. शत प्रतिशत हाउस टैक्स वसूली करने को लेकर यह प्रक्रिया नगर परिषद की तरफ से पूरी की जा रही है.सर्वें के दौरान सभी कर संग्रहकर्ताओं को निर्देंश दिया गया है कि शत प्रतिशत गृहकर का वसूली करना है. अगर शत प्रतिशत कार्य नहीं किया गया तो संबंधित कर्मियों पर अनुशासनिक कार्रवाई भी होगी. इसको लेकर सप्ताह में प्रत्येक मंगलवार को बैठक भी होगी. इस संबंध में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने पत्र जारी किया है.उन्होंने कहा है कि नगर परिषद के विस्तारित क्षेत्रों में मकानों का सर्वें नहीं होने के कारण गृहकर का संग्रहण नहीं हो पा रहा है तथा पुराने वार्डों में गृह कर स्वामियों द्वारा बहुमंजिला मकान का निर्माण कर लिया गया है़ परंतु पूर्व में किये गये सर्वें के अनुसार गृह कर का भुगतान किया जा रहा है. कहा है कि विगत माह का गृह कर संग्रहण काफी कम होने के कारण जिलाधिकारी एवं विभागों द्वारा इसे गंभीरता से संज्ञान में लिया गया है.जिससे जिलास्तरीय एवं विभागीय बैठक में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है.इससे नगर परिषद को राजस्व की क्षति हो रही है. कार्यपालक पदाधिकारी ने राजस्वहित में नगर परिषद के सभी 45 वार्डों में भवनों का सर्वें एवं गृह कर संग्रहण को लेकर संग्रहकर्ताओं केा वार्ड आवंटित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version