सीवान इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र की मौत
मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित सीवान इंजीनियरिंग कॉलेज के एक छात्र की मौत मंगलवार को हो गयी. छात्र सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के लौवां कला निवासी स्व. लालबाबू राय का 22 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार राय था. वह सिविल के बीटेक द्वितीय वर्ष का छात्र था. सोमवार की रात साथियों के साथ खाना खाकर सोया और अपने बेड पर सोया ही रह गया.थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि मामले की जांच चल रही हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का खुलासा हो पायेगा.
प्रतिनिधि, सीवान. मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित सीवान इंजीनियरिंग कॉलेज के एक छात्र की मौत मंगलवार को हो गयी. छात्र सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के लौवां कला निवासी स्व. लालबाबू राय का 22 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार राय था. वह सिविल के बीटेक द्वितीय वर्ष का छात्र था. सोमवार की रात साथियों के साथ खाना खाकर सोया और अपने बेड पर सोया ही रह गया.थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि मामले की जांच चल रही हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का खुलासा हो पायेगा. सुबह नहीं उठने के बाद उसके मित्रों ने उसे जगाया, लेकिन सोनू के कोई रिस्पांस नहीं दिया. जिसकी सूचना शिक्षकों को दी गयी. इसके बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. जहां पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई. इधर मौत के बाद परियों का रो-रो कर बुरा है. रात्रि में दोस्तों के साथ किया था भोजन मृतक के दोस्तों ने बताया कि सोनू सोमवार की रात्रि में कॉलेज के बगल में स्थित तनिष्क विहार कॉलोनी में एक मित्र के यहां खाना खाने के लिए गया था. जहां वे लोग खाना खाये और रात्रि तकरीबन 9:00 बजे के करीब वह कॉलेज लौटा और अपने कमरे में जाकर सो गया. एफएसएल टीम ने की घटनास्थल की जांच घटना के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए सराय थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने मामले की गहनता से जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुला लिया. जहां तीन सदस्यीय टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. टीम ने तकरीबन एक घंटा में मित्र के घर की भोजन तथा छात्र का कमरा की जांच पूरी कर ली. जांच में एफएसएल की टीम ने फिंगर प्रिंट्स सहित कई अहम सुराग एकत्रित कर जांच के लिए लेकर चली गयी. भींगा पड़ा था शरीर मृतक के चाचा ने बताया कि जब हमलोग सोनू को उतारने के लिए गए तो उसका शरीर भीगा हुआ था. उन्होंने बताया कि आखिर उसे इतना पसीना क्यों आया था. पुलिस इस पर भी जांच कर रही हैं. बोले प्राचार्य- ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि छात्र की मौत कार्डियेक आरेस्ट से हुई हो.पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है. छात्र काफी मिलनसार स्वभाव का व पढने में तेज था. किसी बच्चे से काई विवाद नहीं था. इस घटना से महाविद्यालय प्रशासन स्तब्ध है. डॉ सूर्यकांत सिंह, प्राचार्य, सीवान इंजीनियरिंग कॉलेज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है