11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान के 700 होमगार्ड लोकसभा चुनाव कराने जायेंगे गया

सीवान. सीवान से 700 होमगार्ड लोकसभा चुनाव कराने रविवार को गया जिला के लिए रवाना होंगे.

संवाददाता, सीवान. सीवान से 700 होमगार्ड लोकसभा चुनाव कराने रविवार को गया जिला के लिए रवाना होंगे. जहां लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में चुनाव कार्य मे सुरक्षा कार्य मे हिस्सेदार बनेंगे. ये जवान सात चरणों का चुनाव विभिन्न जिलों में कराकर सीवान वापस लौटेंगे. लोकसभा चुनाव के दौरान जिले से बाहर रहने पर होमगार्ड दोगुना भत्ता मिलेगा .साथ ही ड्यूटी के दौरान किसी घटना दुर्घटना की स्थिति में राज्यकर्मी के समान सारी सुविधाएं मिलेंगी. इसमे राशि समेत,नौकरी आदि की सुविधा शामिल है. जिले में कुल 1200 होमगार्ड हैं, जिनमें 700 जवानों को जिला समादेष्टा के आदेश से क्लोज कर लिया गया है, जो रविवार को जिले से रवाना होंगे. वे सबसे पहले गया जिले में लोकसभा चुनाव के पहले फेज़ का मतदान करायेंगे. कुल सात चरणों का चुनाव कराकर जिले में वापस आएंगे. होमगार्ड विभिन्न सरकारी कार्यालय, अस्पताल, अग्निशमन उत्पाद, बैंक, थाने, परिवहन आदि से क्लोज किये गए हैं. साथ ही थाना सहित अन्य पुलिस वाहन के चालक का काम होमगार्ड करते हैं. डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने कहा कि होमगार्ड जिला प्रशासन की एक महत्वपूर्ण फोर्स है जो विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवा देते है और जिला पुलिस में जवानों की कमी को पुरा करते हैं. जिले के 700 होमगार्ड जवान सात चरणों का चुनाव कराने रविवार को रवाना होंगे. वैसे जिले में बाहर से सुरक्षा बल व अर्धसैनिक बल का आना शुरू होगा, कुछ कंपनी आयी भी ऐसे में कोई समस्या नहीं आयेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें