Loading election data...

सीवान के बच्चे की आग के चपेट में आने से मौत

यूपी के देवरिया जिले के बनकटा थाना क्षेत्र के पकड़ी नरहियां गांव में झोपड़ी में लगी आग में अपने ननिहाल में आए एक तीन वर्षीय मासूम की जलने से मृत्यु हो गई

By Prabhat Khabar News Desk | April 7, 2024 10:06 PM

सीवान.यूपी के देवरिया जिले के बनकटा थाना क्षेत्र के पकड़ी नरहियां गांव में झोपड़ी में लगी आग में अपने ननिहाल में आए एक तीन वर्षीय मासूम की जलने से मृत्यु हो गई.जिसके बाद झोपड़ी में रखा घर का सारा सामान जलकर राख हो गया.मृतक सीवान जिले के सराय थाना क्षेत्र के तरवारा मोड़ निवासी राजेश प्रसाद का तीन वर्षीय पुत्र रोशन बताया हैं. जानकारी के मुताबिक पकड़ी नरहियां गांव के दूधनाथ नामक व्यक्ति का रिहायशी झोपड़ी है. उनकी पुत्री सरिता अपने दो बेटे आयुष और रोशन के साथ कुछ दिन पूर्व घर आई थी. रविवार की सुबह घर के सभी लोग गेहूं काटने चले गए थे. ग्रामीणों का कहना है कि घर में दूधनाथ की पुत्री सरिता खाना बनाने की तैयारी में थी. उसी समय झोपड़ी में आग लग गई.अभी ग्रामीण कुछ समझ ही पाते कि आग ने झोपड़ी को अपने चपेट में ले लिया . उसी झोपड़ी में दूधनाथ के दामाद राजेश प्रसाद का तीन वर्षीय बेटा रोशन सो रहा था और उसी आग की चपेट में आने से जलकर उसकी मौत हो गई. इधर घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया हैं.घटना घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम हरिशंकर लाल, नायब तहसीलदार भागीरथी सिंह, एसएसपी डॉ भीम कुमार गौतम क्षेत्राधिकारी एसपी सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने घटना स्थल का जायजा लेकर पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद किया.

Next Article

Exit mobile version