सीवान के युवक की तरैया में सड़क दुर्घटना में मौत
सारण जिले के तरैया में सड़क दुर्घटना में सीवान नगर थाना क्षेत्र के मौली के बथान निवासी कमलेश पटेल के पुत्र अमृत कुमार की शनिवार की शाम मौत हो गई.
संवाददाता,सीवान. सारण जिले के तरैया में सड़क दुर्घटना में सीवान नगर थाना क्षेत्र के मौली के बथान निवासी कमलेश पटेल के पुत्र अमृत कुमार की शनिवार की शाम मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अमृत मुजफ्फरपुर में मजदूरी करता था.शनिवार की संध्या सीवान अपने घर आ रहा था. बाइक काफी तेज रफ्तार में थी हाइवे पर तरैया के समीप अचानक सामने ब्रेकर आ गया और वाहन की गति तेज होने के कारण उछल गयी.जिसमे वह गंभीररूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गयी. किसी ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दिया और पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल लेकर चली गयी.रविवार की सुबह पोस्टमार्टम कराया गया.इधर अमृत का शव जैसे ही रविवार की दोपहर उसके घर मौली के बथान पहुंचा की सभी दहाड़ मार कर रोने लगे.मृतक की मां के मुख से निकल रही है ह्रदय विदारक आवाज सुनकर उपस्थित लोग भी अपनी अपनी आंखों के आंसू को नहीं रोक पा रहे थे. सारी खुशियां गम में बदल गयी बताया जाता हैं कि अमृत का शादी इसी माह होने वाली थी.जहां सभी रस्मे धीरे धीरे की जा रही थी.21 को अखंड अष्टयाम,24 को तिलक और 28 को शादी था.शनिवार की संध्या गीत मंगल का कार्यक्रम चल रहा था.तभी सूचना मिली कि अमृत की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी हैं. जिसके बाद सारी खुशियां गम में बदल गयी. कपड़े की खरीदारी कर चला था अमृत अमृत इकलौता पुत्र था.जिसका दो बहन भी हैं. शादी के लिए अमृत कपड़े की खरीदारी भी किया था.जो एक बोरे में था.जिसमे अपने लिए शेरवानी,घर के महिलाओं के लिए साड़ी सहित अन्य कपड़े थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है