रघुनाथपुर. बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि एनडीए के 10 साल के सरकार में सीवान के लोगों को ठगने का काम किया. लोगों ने लगातार एनडीए का सांसद दिया. बदले में एनडीए की सरकार ने सीवान को छलने का काम किया है. ना बेरोजगारी घटी, ना कोई बढ़िया कॉलेज खुला, न पलायन रुका. श्री यादव सोमवार को प्रखंड के उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज राजपुर के खेल मैदान में राजद के प्रत्याशी अवध बिहारी चौधरी के समर्थन में सभा को संबोधित कर रहे थे.उन्होंने कहा कि मुझे कमर में दर्द है, डॉक्टर ने मुझे आराम की सलाह दी है, पर मौजूदा स्थिति में आपके बेरोजगारी, महंगाई और पलायन के दर्द से मेरा दर्द कम है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पिछले चुनाव के दौरान किए गए वादों में से एक भी पूरा नहीं किया. प्रधानमंत्री के 2014 और 2019 के चुनाव प्रचार के दौरान भाषण का ऑडियो क्लिप भी सुनाते हुए भाजपा को बड़का झूठा पार्टी करार दिया. उन्होंने कहा कि इस बार इंडिया गठबंधन बिहार में एनडीए को खदेड़ने के लिए कमर कस लिया है. उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक हरिशंकर यादव के चुनाव प्रचार के दौरान मैंने बिहार में 10 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया. उन्होंने कहा कि वीआइपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश साहनी बता रहे थे कि हमारे विधायक को भाजपा ने तोड़ लिया, उनका तो विधायक तोड़ा है मेरे चाचा को ही बीजेपी वालों ने हाईजैक कर लिया. उन्होंने बताया कि जब मैं 10 लाख नौकरी की बात करता था तो चाचा कहते थे कि पैसा कहां से लाएगा. जब उनके साथ बीजेपी के द्वारा पार्टी तोड़ने की साजिश रची जाने लगी तब वह मेरे पास आए, तो हमने उनको मुख्यमंत्री बना दिया और उन्हीं के हाथों से 500 सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र पटना के गांधी मैदान में बंटवा दिया. और यही नहीं 3 लाख सरकारी नौकरी को प्रक्रियाधीन छोड़कर आए हैं यदि चाचा पलटी न मारे होते तो ती लाख में लोगों को भी नियुक्ति पत्र मिल गया होता और कुल आंकड़ा 8 लाख का हो गया होता. उन्होंने कहा कि जो मैंने कहा वह मात्र 17 महीने की सरकार में बहुत हद तक काम किया. संविदा कर्मियों का मानदेय बढ़ाया सरकारी नौकरी महज 3 महीने में दे दिया जबकि हम लोगों के हटने के बाद पेपर लीक हो गया और उसमें जेडीयूऔर भाजपा के नेताओं का नाम आया. उन्होंने कहा कि हम लोग भाजपा से लड़ने वाले हैं. मेरे पिता लालू जी पर तमाम तरह के मुकदमे किए गए, जेल में डाला गया, प्रताड़ना दिया गया परंतु वह लड़ते रहे भाजपा के आगे झुके नहीं. जब वह नहीं झुके तो उनका बेटा भी नहीं झुकेगा. लड़ते-लड़ते जब तक भाजपा को खत्म नहीं करेगा तब तक दम नहीं लेगा. उन्होंने कहा कि यह चुनाव कोई व्यक्ति विशेष का चुनाव नहीं है यह चुनाव देश को बचाने का है यह चुनाव देश के संविधान को बचाने का है इसलिए आप हमारे हाथ को मजबूत कीजिए बिहार मैं आपका आवाज तेजस्वी बनेगा तो पार्लियामेंट में अवध बिहारी चौधरी आपका आवाज बनेंगे. संबोधन करने वालों में लोकसभा प्रत्याशी आवाज बिहारी चौधरी, राज्यसभा सदस्य तारिक अनवर, संजय यादव, विधान पार्षद विनोद जायसवाल, विधायक सत्यदेव राम, हरिशंकर यादव, पूर्व विधायक अमरनाथ यादव सहित अन्य शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है