सीवान में 43 व बड़हरिया में 47 फीसदी मतदान
सीवान. पाक्स चुनाव के पांचवें व अंतिम चरण में मंगलवार को सीवान सदर व बड़हरिया प्रखंड के 31 मतदान केद्रों पर मतदान हुआ़ चुनाव को लेकर प्रशासन तत्पर दिखा़ सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की काफी भीड़ रही़ जिला प्रशासन द्वारा निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिये सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी थी़
संवाददाता, सीवान. पाक्स चुनाव के पांचवें व अंतिम चरण में मंगलवार को सीवान सदर व बड़हरिया प्रखंड के 31 मतदान केद्रों पर मतदान हुआ़ चुनाव को लेकर प्रशासन तत्पर दिखा़ सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की काफी भीड़ रही़ जिला प्रशासन द्वारा निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिये सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी थी़ मतदान केंद्रों पर पीसीसीपी, सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये थे़ मतदान संपन्न होने के बाद मतपेटियां को सुरक्षा व्यवस्था के बीच बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय परिसर में बनाये गये वज्रगृह में जमा कराया गया़ चुनाव को लेकर प्रखंड मुख्यालयों में नियंत्रण कक्ष बनाया गया था़ अधिकांश मतदान केंद्र पर सुबह से ही वोटरों की लंबी लंबी कतारें देखने को मिली़ कई पैक्स के मतदान केंद्र पर देर शाम तक मतदान जारी रहा़ सीवान सदर प्रखंड क्षेत्र में मतदान केंद्र का निरीक्षण पर्यवेक्षक सह डीसीएलआर मढ़ौरा मनोहर कुमार साहू व अंचलाधिकारी रवि शेखर ने किया़ उन्होंने सरावे पैक्स के मतदान केंद्र पर मतदान के संबंध में जानकारी प्राप्त की़ साथ ही प्रखंड मुख्यालय में बने नियंत्रण कक्ष में सदर सीडीपीओ मधुलाता कुमारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे़ इधर मतदान के बाद मतगणना की भी तैयारियां शुरू कर दी गयी है़ बड़हरिया प्रखंड के 15 पैक्स अध्यक्ष पद के 47 प्रत्याशियों व कार्यकारणी सदस्य पद के 61 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद हो गया. चौक-चौबंद प्रशासनिक व्यवस्था के बीच मंगलवार को पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो गया. मतदान मंगलवार की सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम साढ़े चार बजे तक चला.15 पैक्स अध्यक्ष के 47 प्रत्याशियों व प्रबंधकारिणी सदस्य पद के 61 उम्मीदवारों के लिए 27,292 मतदाताओं में से करीब 46.95 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.बीडीओ संदीप कुमार व थानाध्यक्ष रुपेश वर्मा पश्चिमी इलाके के कैलगढ़ उत्तर, कैलगढ़ दक्षिण, लकड़ी दरगाह, पकड़ी आदि के अति संदेवनशील बूथों पर दिनभर बने रहे.जबकि सीओ सरफराज अहमद पुलिस बल के साथ पूरे बूथों का दौरा करते नजर आये. बीपीआरओ सूरज कुमार, थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रूपेश कुमार वर्मा दल बल के साथ जायजा लेते नजर आए. एसडीपीओ अजय कुमार सिंह,एसडीओ सुनील कुमार आदि भी बूथों का जायजा लेते नजर आए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है