सीवान में 5116 मतदाता 90 साल से अधिक के
विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग अपनी तैयारी में जुट गया है.इस बार जिले में 90 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 5116 होगी. मतदाता सूची के भौतिक सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह बात सामने आयी है. इस जांच में कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने आये है.जिससे मतदाता सूची को अधिक पारदर्शी और सटीक बनाने में सहायता मिली है.

प्रतिनिधि,सीवान. विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग अपनी तैयारी में जुट गया है.इस बार जिले में 90 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 5116 होगी. मतदाता सूची के भौतिक सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह बात सामने आयी है. इस जांच में कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने आये है.जिससे मतदाता सूची को अधिक पारदर्शी और सटीक बनाने में सहायता मिली है. जिले में 10528 मतदताओं की जांच की गयी़ जिसमें 5116 मतदाता सूची में बरकरार रखे गये है. वहीं जांच के दौरान यह भी पाया गया कि 1202 मतदतााओं की उम्र गलती से 90 वर्ष से अधिक अंकित कर दी थी़. जिसे अब सुधार कर अब सही कर दिया गया है़ इस सुधार से मतदाता सूची को अधिक विश्वसनीय बनाया जा सकता है.वहीं 4210 लोगों का मृत होने के कारण मतदाता सूची से नाम को जांच के बाद हटाया गया है़. 10528 मतदतााओं की भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया को मोबाइल एप से कराया गया.इसमें मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी को लगाया गया था. जांच के दौरान अधिकारियों ने घर-घर जाकर मतदाताओं की स्थिति का सत्यापन किया और जहां भी त्रुटियां मिली़ उन्हें तुरंत ठीक किया गया़ उम्र से संबंधित गलतियों को सुधारने के लिए आधिकारिक दस्तावेजों की जांच की गयी और सही उम्र दर्ज की गयी.जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने कहा है कि जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्र में 90 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं की जांच करायी गयी है.जांचोपरांत जिले में 90 वर्ष से अधिक आयु के कुल 5116 मतदाता है़ विधानसभा चुनाव में तीन जिलों में जायेगा सीवान से इवीएम विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गयी है.जिले से तीन जिलों को इवीएम उपलब्ध कराया जाना है.निर्वाचन विभाग ने इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी को पत्र भेजकर निर्देंश भी दे चुका है.18 मार्च को गोपालगंज, पश्चिम चंपारण एवं रोहतास जिला को इवीएम मशीन के तहत बीयू, सीयू और वीवीपैट उपलब्ध कराया जायेगा. निर्वाचन विभाग से आये पत्र के अनुसार गोपालगंज जिले को बीयू 980 सीयू 180 ,पश्चिम चंपारण को वीवीपैट 220 और रोहतास को सीयू 180 उपलब्ध कराया जायेगा. उप निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी राजनैतिक दलों के अध्यक्ष व सचिव को पत्र भेजकर वीवीपैट वेयर हाउस और इवीएम वेयर हाउस को खोलने के समय से कार्य समाप्ति तक उपस्थित रहने को कहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है