संवाददाता,सीवान: पैक्स चुनाव के अंतिम चरण में नामांकन के दूसरे दिन बुधवार को सीवान सदर प्रखंड कार्यालय में गहमागहमी रही़ नामजदगी का पर्चा दाखिल करने के लिये काफी संख्या में उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे़ पांचवें चरण के दूसरे दिन कुल 92 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया.इसमें अध्यक्ष पद के लिये 23 और सदस्य पद के लिये 69 लोगों ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.अभी तक 2 दिन में कुल 150 नामांकन दाखिल हुए हैं. गुरूवार को सदर प्रखंड का नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है. मतदान तीन दिसंबर को होगा. नामांकन के दौरान भीड़ को देखते हुये प्रखंड कार्यालय के पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया था. नामांकन के बाद प्रखंड कार्यालय परिसर से लेकर मुख्य सड़क तक पूरा रोड जाम रहा़ समर्थकों ने अपने -अपने उम्मीदवारों के समर्थन में नारे लगा रहे थे. साथ ही फूल माला पहनाकर स्वागत किया जा रहा था़ नामांकन दाखिल करने वालों में अध्यक्ष पद पर सरसर पैक्स से शंभू शरण सिंह, सियाड़ी से पवन कुमार शाही, वीरेंद्र शाही, टड़वा नागेंद्र कुमार यादव,नथूछाप श्रीनिवास, हरेंद्र चौधरी आदि अन्य शामिल है़ नामांकन पत्र 21 नवंबर तक दाखिल किया जायेगा.नामांकन पत्र की जांच 22 और 23 नवंबर को होगी.साथ ही वापसी की अंतिम तिथि 26 नवंबर तक है.उसी दिन प्रतीक चिन्ह भी आवंटन उम्मीदवारों के बीच कर दिया जायेगा. तीन दिसंबर को 70 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा. जहां 43 हजार 563 मतदाता वोट करेंगे. 24 ने अध्यक्ष व 90 ने कार्यकारिणी सदस्यों ने पर्चा दाखिल किया हसनपुरा : प्रखंड के 8 पैक्स में होने वाले चुनाव को ले अध्यक्ष पद से कुल 24 व 90 कार्यकारिणी सदस्यों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है. जिसमें सहुली से 2, उसरी बुजुर्ग से 1, पियाउर से 4, फलपुरा से 4, हरपुरकोटवा से 1, लहेजी से 1, मंद्रापाली से 4 तथा गायघाट से 7 अभ्यर्थियों ने अध्यक्ष पद व कार्यकारिणी सदस्यों में सहुली से 14, उसरी बुजुर्ग से 9, पियाउर से 12, फलपुरा से 13, हरपुरकोटवा से 10, लहेजी से 11, मंद्रापाली से 5, गायघाट से 16 कार्यकारिणी सदस्यों के लिए पर्चा दाखिल किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है