सीवान में नौ लोगों पर सीसीए की कार्रवाई
लोकसभा चुनाव के स्वतंत्र,निष्पक्ष व भयमुक्त निष्पादन के लिए प्रशासन लगातार कार्रवाई में जुटा है.पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार की अनुशंसा पर जिला दंडाधिकारी सह जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने और नौ के खिलाफ सीसीए की कार्रवाई की है.
सीवान. लोकसभा चुनाव के स्वतंत्र,निष्पक्ष व भयमुक्त निष्पादन के लिए प्रशासन लगातार कार्रवाई में जुटा है.पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार की अनुशंसा पर जिला दंडाधिकारी सह जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने और नौ के खिलाफ सीसीए की कार्रवाई की है.अब तक कुल 140 के खिलाफ सीसीए की कार्रवाई हो चुकी है.इन सभी पर सीसीए 4 के तहत कार्रवाई की गई है. निर्धारित थाने में लगायेंगे हाजिरी सभी लोग चुनाव प्रक्रिया की समाप्ति छह जून तक प्रतिदिन निर्धारित थाने में हाजिरी लगायेंगे.इनको निर्धारित समय तक थाने में रहकर आने जाने के समय अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे.साथ ही अपना मोबाइल नम्बर थाना को उपलब्ध कराते हुए लगातार अपना मोबाइल ऑन मोड में रखेंगे ताकि आवश्यकतानुसार लोकेशन ट्रैक किया जा सके और उनकी निगरानी हो सके. कर सकेंगे मतदान जिनपर सीसीए की कार्रवाई हुई है वे मतदान तिथि को अपने पोलिंग बूथ पर मतदान कर तत्काल निर्देशित थाने में पहुंचकर अपनी हाजिरी लगानी होगी. मतदान समाप्ति के बाद थानाध्यक्ष के आदेश के बाद वहां से जा सकेंगे.सीसीए के तहत कारवाई की जद में आये लोगों को पचास हजार रूपये का बंध पत्र दो समकक्ष राशि का बांड के डीएम के न्यायालय में समर्पित करेंगे.थानाध्यक्ष भी गतिविधि पर कड़ी नजर रखेंगे तथा दैनिक हाजिरी के संबंध में साप्ताहिक प्रतिवेदन न्यायालय में समर्पित करेंगे.आदेश अवहेलना की स्थिति में आरोपित को तत्काल गिरफ्तार कर डीएम के न्यायालय में प्रस्तुत करना है. इन पर हुई है कार्रवाई लकड़ी नबीगंज थाना के नरहरपुर निवासी. बजरंगबली सिंह, डोमछो निवासी. शिवजी राय, परौली गावं निवासी समर सिंह उर्फ विक्की सिंह, . राहुल सिंह, मगही निवासी शर्मा प्रसाद,आंदर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर दहा बड़ा निवासी राजेश यादव उर्फ क्रान्ति यादव, भरौली निवासी धीरेन्द्र सिंह, रघुनाथ पुर थाना क्षेत्र के कौसड निवासी. रूपेश कुमार पाण्डेय,नवादा निवासी माझिल सिंह उर्फ रामप्रताप सिंह . क्या कहते हैं डीएम पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर 140 के खिलाफ है. सीसीए की कार्रवाई की गयी है.सोमवार को नौ के खिलाफ सीसीए की कार्रवाई हुई है .सभी निर्धारित थाने में छह जून तक अपनी हाजिरी लगायेंगे. हर हाल में चुनाव निष्पक्ष व भयमुक्त माहौल में होगा और उसके लिये जो भी आवश्यक होगा कदम उठाये जायेंगे. मुकुल कुमार गुप्ता,जिला दंडाधिकारी, सीवान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है