सीवान में पारा पहुंचा नौ डिग्री पर, कोहरे ने बढ़ायी परेशानी

शनिवार को भी लोगों ठंड से राहत नहीं मिली.घना कोहरा व ठिठुरन से बेहाल लोगों को सुबह 11 बजे के बाद खिली धूप ने थीड़ी राहत दी, पर चंद घंटे बाद ही सूरज के बादलों में ओझल हो जाने से गलन बढ़ गयी. शाम ढलते ही अत्यधिक गलन से लोग परेशान हो गये. शनिवार को जिले का न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा.जिसके कारण धूप का असर कम होते ही लोगों को ठिठुरन महसूस होने लगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 9:23 PM

संवाददाता,सीवान.शनिवार को भी लोगों ठंड से राहत नहीं मिली.घना कोहरा व ठिठुरन से बेहाल लोगों को सुबह 11 बजे के बाद खिली धूप ने थीड़ी राहत दी, पर चंद घंटे बाद ही सूरज के बादलों में ओझल हो जाने से गलन बढ़ गयी. शाम ढलते ही अत्यधिक गलन से लोग परेशान हो गये. शनिवार को जिले का न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा.जिसके कारण धूप का असर कम होते ही लोगों को ठिठुरन महसूस होने लगी. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी आसमान में बादल छाये रहने का अनुमान है. धूप खिलने के साथ ही लोग घरों की छतों, परिसरों व घर से बाहर निकल धूप का मजा लेते दिखे.सरकारी कार्यालयों के बाहर परिसर में भी धूप सेंकने के लिए कर्मी थोड़ी देर के लिए बाहर निकले. हालांकि सर्द पछुआ हवा के थपेड़े भी बीच-बीच में चलते रहे. सुबह लोगों की नींद खुली तो घना कोहरा से सामना हुआ. सर्द पछुआ हवा के कारण कनकनी बरकरार थी. नल का पानी इतना ठंडा कि छुते ही हाथ कनकना सा गया.जिससे लोग रुम हीटर से हाथ गर्म करते रहे. इधर कोहरे के कारण सीवान से गोपालगंज, सीवान से मैरवा, सीवान से मशरक, सीवान से छपरा सहित अन्य सड़कों पर वाहनों की रफ्तार काफी धीमी रही. दिन में भी कोहरे के चलते वाहनों के हेडलाइट जलते रहे. सड़कों पर अन्य दिनों की अपेक्षा वाहनों की तादाद भी कम रही.ठिठुरन भरी ठंड और कोहरे के चलते पशु-पक्षियों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version