सीवान सदर व बड़हरिया प्रखंडों में आज मतदान
जिले में अंतिम यानी पांचवें चरण में मंगलवार को सीवान सदर व बड़हरिया प्रखंड में चुनाव होगा़ 31 पैक्स के लिये होने वाले चुनाव को लेकर 114 मतदान केंद्रों पर 70 हजार 864 मतदाता वोट डालेंगे़ सोमवार की देर शाम तक बूथों पर मतदान कराने के लिये मतदान कर्मियों को दोनों प्रखंड मुख्यालयों से पहुंचा दिया गया है़ सीवान सदर प्रखंड के 16 पैक्स के लिये 67 मतदान केंद्र और बड़हरिया प्रखंड की 15 पैक्स के 47 बूथों पर मतदान कराया जायेगा़
सीवान: जिले में अंतिम यानी पांचवें चरण में मंगलवार को सीवान सदर व बड़हरिया प्रखंड में चुनाव होगा़ 31 पैक्स के लिये होने वाले चुनाव को लेकर 114 मतदान केंद्रों पर 70 हजार 864 मतदाता वोट डालेंगे़ सोमवार की देर शाम तक बूथों पर मतदान कराने के लिये मतदान कर्मियों को दोनों प्रखंड मुख्यालयों से पहुंचा दिया गया है़ सीवान सदर प्रखंड के 16 पैक्स के लिये 67 मतदान केंद्र और बड़हरिया प्रखंड की 15 पैक्स के 47 बूथों पर मतदान कराया जायेगा़ मंगलवार की सुबह मतदान सुबह सात बजे शुरू हो जायेगा और शाम को साढ़े चार बजे समाप्त होगा़ मतदान की समाप्ति के बाद मतपेटी बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय परिसर में बने वज्रगृह में जमा कराया जायेगा़ चार दिसंबर को चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना होगी़ प्रत्येक मतदान केंद्र पर सुरक्षा को लेकर दंडाधिकारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है़ इधर सोमवार की दोपहर में सीवान सदर प्रखंड मुख्यालय में मतदान कर्मियों के बीच प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी नीतू प्रियदर्शनी गुप्ता देखरेख में मतदान सामग्री का वितरण चुनाव कर्मियों के बीच किया गया़ उन्होंने बताया कि चुनाव को देखते हुए प्रखंड मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है़ जहां पर किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज करायी जा सकती है़ शिकायत मिलने के बाद तुरंत निष्पादन किया जायेगा़ कहा कि वोटर निडर होकर मतदान करेंगे़ यदि कोई जबरन मतदान के लिये दबाव बनाता है तो शिकायत करें ताकि त्वरित कार्रवाई की जायेगी़ उन्होंने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराया जायेगा़ हर मतदान केंद्र पर पोलिंग पार्टी के रूप में चार कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है़ मौके पर सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह ,सीओ रविशेखर, बीसीओ सीता राम सिंह, प्रख्ंड कृषि पदाधिकारी शमीम अंसारी, मुफ्फिस थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास, धनौती थानाध्यक्ष कुमारी वंदन आदि मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है