संवाददाता,सीवान.इ-केवाइसी कराने में शिथिलता बरतने पर सीवान सदर व महाराजगंज के एसडीओ को जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है़ अभी तक 31.7 प्रतिशत लाभुकों का ही इ-केवाइसी नहीं हो पाया है़ विभाग के तरफ से 31 दिसंबर तक शत प्रतिशत इ-केवाइसी कराने का लक्ष्य रखा गया है़ डीएम ने तीन दिनों के अंदर इ-कवाइसी सत्यापन में शिथिलता बरतने, विभागीय एवं वरीय पदाधिकारी के आदेश का अनुपालन नहीं करने के संबंध में जवाब मांगा है़ उन्होंने महाराजगंज व सीवान सदर एसडीओ को सभी राशन कार्ड लाभुकों का ई-केवाईसी शत प्रतिशत पूर्ण कराने का निर्देश है़ मुख्य सचिव के द्वारा प्रत्येक माह मासिक वीसी के माध्यम से अनुश्रवण भी किया जा रहा है तथा उनके द्वारा इ-केवाइसी कार्य को 31 दिसंबर तक पूर्ण कराने का तिथि व समय सीमा निर्धारित है़ अभी तक 68. 31 प्रतिशत राशन कार्डधारियों का ही सत्यापन हो पाया है़ पिछले एक माह में केवल तीन प्रतिशत का इ-केवाइसी सत्यापन हो पाया है़ अभिरूचि नहीं लिये जाने के कारण ई-केवाईसी कार्य में जिला लगातार निचले पायदान की ओर जा रहा है़ जिला 37वीं स्थान पर है़ डीएम ने कहा है कि रिपोर्ट देखने से स्पष्ट हुआ है कि विभाग द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि तक शत प्रतिशत लाभुकों का ई-केवाइसी सत्यापन करा पाना संभव नहीं प्रतीत हो रहा है़ जिस कारण से काफी लाभुकों को खाद्यान्न के वंचित रहने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है़ दोनों एसडीओ द्वारा सर्वोंच्च न्यायालय के आदेश एवं भारत सरकार व विभाग के निर्देश की अवहेलना की जा रही है और कर्तव्यों एवं दायित्वों के निर्वाहन में शिथिलता एवं लापरवाही बरती जा रही है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है