9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेना के सेवानिवृत्त जवान को किया जख्मी

जीबी नगर थाना क्षेत्र के सतवार गांव में गुरुवार की शाम लगभग 6:30 बजे शराब बिक्री का विरोध करने पर शराब माफियाओं ने सेना के एक सेवानिवृत्ति जवान को धारदार हथियार से हमला करके गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी जवान का नाम राजू कुमार सिंह उर्फ राजा सिंह है.

सीवान. जीबी नगर थाना क्षेत्र के सतवार गांव में गुरुवार की शाम लगभग 6:30 बजे शराब बिक्री का विरोध करने पर शराब माफियाओं ने सेना के एक सेवानिवृत्ति जवान को धारदार हथियार से हमला करके गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी जवान का नाम राजू कुमार सिंह उर्फ राजा सिंह है. घटना के संबंध में जख्मी जवान ने बताया कि वह गांव के पोखरा से अपने घर बाइक से लौट रहा था. गांव के स्कूल के समीप एक परिचित व्यक्ति के मिल जाने के कारण वहीं पर खड़े होकर बात करने लगा. उन्होंने बताया कि इसी क्रम में गांव के ही दो शराब माफिया हाथ में धारदार हथियार दाब एवं पसूली लेकर हमला बोल दिया. उन्होंने ने बताया कि एक हमलावर की गर्दन पकड़ कर उसके हाथ से दाब को छीन लिया. लेकिन दूसरे हमलावर ने पसूली से हमला बोल कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. उन्होंने बताया कि इस क्रम में उनकी बाइक गिर गई तथा वे जान बचाकर भाग निकले. उन्होंने आरोप लगाया कि भागने के क्रम में हमलावरों द्वारा पीछे से फायरिंग भी की गई. लेकिन वे बाल बाल बच गए. जख्मी जवान को ग्रामीणों की मदद से उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जख्मी जवान ने बताया कि शराब माफियाओं का विरोध करने के कारण उन पर जानलेवा हमला किया गया है. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना जीबी नगर थाने को दे दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें