23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

siwan news. 52 पंचायत भवनों के लिए जमीन का प्रस्ताव भेजें : डीएम

डीएम की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक में सात निश्चय कार्यक्रम पार्ट- 2 की हुई समीक्षा

सीवान . डीएम की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गयी. बैठक में सर्वप्रथम पंचायती राज विभाग की योजनाओं की सघनता से समीक्षा की गयी. सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम पार्ट- 2 के तहत पंचायतों में लगाई जा रही मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना की मौजूदा स्थिति की प्रखंडवार सघन समीक्षा की गयी. डीएम ने जिले की 52 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बनाने हेतु जमीन का प्रस्ताव संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को अंचलाधिकारी से समन्वय कर अविलंब भेजने का निर्देश दिया गया. आरटीपीएस के तहत लंबित मामलों को तेजी से निष्पादित करने का भी निर्देश डीएम ने दिया. प्रखंडों में आरटीपीएस के तहत लंबित मामलों पर जिला पदाधिकारी ने नाराजगी व्यक्ति की. प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना एवं प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की सूक्ष्मता से समीक्षा की गयी. सभी लाभुकों को वांछित राशि उनके खातों में हस्तांतरित करने का निर्देश दिया गया. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत सरकारी सहायता से निर्मित शौचालय के निर्माण कार्य के उपरांत नियमानुसार सरकारी सहायता राशि लाभुकों के खातों में हस्तांतरित करने का सख्त निर्देश दिया गया. सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तहत विभिन्न पेंशन योजना का लाभ लाभुकों तक पहुंचाने हेतु भी महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया. संबल योजना के तहत दिव्यांग जनों के कल्याण हेतु राज्य सरकार द्वारा संचालित दिव्यांगता क्षेत्र की सभी योजनाओं का त्वरित लाभ उपलब्ध कराने काे कहा गया. बैठक में मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना एवं मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत नियमानुसार लाभुकों का चयन कर उनके खातों में सरकारी साहयय राशि को हस्तांतरित करने का निर्देश उपस्थित अपर जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया. प्रखंडों में बन रहे जीविका भवन के निर्माण कार्य में तेजी लाने व मनरेगा के तहत जिला में हो रहे हैं कार्यों का अनुश्रवण सूक्ष्मता से करने का निर्देश दिया गया. जल जीवन हरियाली के तहत किए जा रहे हैं कार्यों को तीव्रता देने का निर्देश दिया गया. सभी प्रखंड विकास अधिकारियों को विभिन्न विभागों के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी से समन्वय कर सभी विभागों के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें