Bihar Teacher : सिवान जिले के दरौली प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय, बलहूं की प्रभारी प्रधानाध्यापिका अंजू कुमारी पर ग्रामीणों ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए उनके निलंबन की मांग की है. ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग को आवेदन देकर उनकी गैरहाजिरी, शिक्षकों की फर्जी उपस्थिति दर्ज करने और मध्याह्न भोजन योजना में अनियमितता का मुद्दा उठाया है.
ग्रामीणों का आरोप- अधिकतर समय अपने डेरा पर बिताती हैं
ग्रामीणों का आरोप है कि अंजू कुमारी विद्यालय में दी जाने वाली मध्याह्न भोजन सामग्री अपने घर ले जाती हैं, जिससे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन नहीं मिलता। कई छात्र खराब भोजन के कारण इसे खाने से बचते हैं. साथ ही, प्रधानाध्यापिका पढ़ाने में रुचि नहीं लेतीं और अधिकतर समय अपने डेरा पर बिताती हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
प्रमाण पत्र के नाम पर प्रधानाध्यापिका पैसे वसूलती हैं
छात्रों और अभिभावकों ने यह भी आरोप लगाया कि दाखिले और स्थानांतरण प्रमाण पत्र के नाम पर प्रधानाध्यापिका पैसे वसूलती हैं। ग्रामीणों के पास इसका वीडियो प्रमाण भी है। विद्यालय में चार रसोईया स्वीकृत हैं, लेकिन केवल तीन काम कर रहे हैं, जिससे समय पर भोजन उपलब्ध नहीं हो पाता।
इसके अलावा, अप्रैल में प्रस्तावित शिक्षक संगोष्ठी और वार्षिक दीक्षांत समारोह के लिए मिली 15,000 रुपये की राशि का उपयोग नहीं किया गया, जिससे धनराशि गबन का संदेह है। ग्रामीणों ने मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की जाए.
इसे भी पढ़ें: Bihar Teacher: बिना सूचना दिए शिक्षकों को यह काम करने भारी, खतरे में 31 की नौकरी, मचा हड़कंप