31.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

सेविका एवं आशा प्रत्येक घर जाकर लेंगीं लोगों के स्वास्थ्य की रिपोर्ट

रौंदा : प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दरौंदा में बुधवार को सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए आंगनबाड़ी सेविका व आशा को प्रशिक्षण दिया गया. स्वास्थ्य प्रबंधक अंजनी कुमार ने बताया कि प्रत्येक घर की स्वास्थ्य रिपोर्ट तैयार करनी है. रिपोर्ट तैयार करने के लिए आंगनबाड़ी की सेविका व आशा प्रत्येक घर में जाकर […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

रौंदा : प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दरौंदा में बुधवार को सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए आंगनबाड़ी सेविका व आशा को प्रशिक्षण दिया गया. स्वास्थ्य प्रबंधक अंजनी कुमार ने बताया कि प्रत्येक घर की स्वास्थ्य रिपोर्ट तैयार करनी है. रिपोर्ट तैयार करने के लिए आंगनबाड़ी की सेविका व आशा प्रत्येक घर में जाकर परिवार के मालिक का नाम, सदस्यों का नाम व उम्र, खांसी, सर्दी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ की जानकारी लेंगी. इसके साथ-साथ विदेश से आये लोगों के संबंध में भी पूछताछ करेंगी.

इन सबकी रिपोर्ट तैयार कर दो दिनों के अंदर अपने सुपरवाइजर को सौंप देंगी. बताया इसकी सूची विधिवत तैयार की जा रही है, जिसके आधार पर उनकी थर्मल स्क्रीनिंग हो सके. इसकी जवाबदेही सेविका, आशा व एएनएम को दी गयी है. सर्दी-खांसी, बुखार व सांस लेने में परेशानी से पीड़ित लोगों का सैंपल लेकर उसे कोरोना जांच के लिए पटना भेजा जायेगा.

हर घर का स्वास्थ्य सर्वे में शिक्षकों को भी लगाया गया : शिक्षकों को सर्वेक्षण की जानकारी देते पदाधिकारीरघुनाथपुर. कोरोना महामारी के दौरान प्रखंड के प्रत्येक घर का स्वास्थ्य सर्वेक्षण के लिए अब आशा और आंगनबाड़ी सेविका के साथ एक-एक शिक्षक को भी लगाया गया है. इसके लिए बुधवार को प्रखंड कार्यालय पर सीडीपीओ राहुल कुमार और स्वास्थ्य प्रबंधक एम आलम ने इससे संबंधित जानकारी दी.

इस दौरान बताया गया की एक टीम में एक आंगनबाड़ी सेविका, एक आशा और एक शिक्षक सहित तीन सदस्यों की एक टीम का गठन किया गया है. इसमें निर्धारित संख्या में घरों का सर्वेक्षण किया जाना है. सर्वेक्षण में परिवार में सदस्यों की संख्या, उन्हें सर्दी खांसी, जुकाम, सांस लेने में दिक्कत, परिवार में किसी सदस्य के विदेश यात्रा का विवरणी आदि जानकारी ली जानी है. इसके लिए एक फॉर्मेट भी दिया गया. मौके पर वाजिद हुसैन, अनिल मिश्र, साहेब हुसैन, मदन बैठा, तारकेश्वर सिंह, अवधेश सिंह, दीनबंधु शर्मा सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels