बहन की शादी का कार्ड बांटने जा रहे युवक को मारी गोली

अपनी बहन की शादी कार्ड बांटने जा रहे थाना क्षेत्र के उजाय निवासी राजेंद्र यादव के 18 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार को अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया. घायल युवक को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया. गोली अंशु के मुंह में लगी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 9:17 PM
an image

संवाददाता, दरौंदा. अपनी बहन की शादी कार्ड बांटने जा रहे थाना क्षेत्र के उजाय निवासी राजेंद्र यादव के 18 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार को अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया. घायल युवक को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया. गोली अंशु के मुंह में लगी है. जानकारी के अनुसार अंशु कुमार रविवार की सुबह बाइक से बहन की शादी का कार्ड बांटने जा रहा था. महाराजगंज-दरौंदा मुख्य पथ स्थित थाना क्षेत्र के रेलवे ढाला बीआरसी के समीप सुबह करीब 9:25 बजे के आस पास पहुंचा. रेलवे फाटक बंद होने कारण अंशु कुछ दूरी पर बाइक लगाकर खड़ा हो गया. जहां कुछ देर बाद पहुंचे बाइक सवार तीन अपराधियों ने गोली चला दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी महाराजगंज की तरफ भाग निकले. अंशु के बहन का तिलक नौ जुलाई को व शादी 11 जुलाई को है. इधर मुंह में गोली लगने के बाद अंशु रेलवे फाटक के पास से एक दुकानदार से गमछा मांग कर मुंह बांध कर घर चला गया. घर जाकर गोली लगने की बात अपने परिजनों से बतायी. जिसके बाद परिजन इलाज के लिए दरौंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां से चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया. चिकित्सकों ने बताया कि घायल युवक के मुंह के अंदर अभी भी गोली फंसी हुई है. अंशु के पिता राजेंद्र यादव ने बताया कि वह पांच जुलाई को अपनी बहन की शादी में शामिल होने बेंगलुरु से घर आया था. रविवार की सुबह शादी कार्ड बांटने के लिए सगे संबंधियों के यहां जा रहा था. जहां अपराधियों ने मेरे लड़के को गोली मार दी. इधर गोली लगने की सूचना के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार रंजन, सर्किल इंस्पेक्टर अमरेंद्र कुमार, थाना अध्यक्ष छोटन कुमार मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन किया. थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि घटना किस कारण से हुई है, इसकी जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version