Loading election data...

शाहबाज हत्याकांड का शूटर गिरफ्तार

बड़हरिया. थाना के चर्चित शाहबाज हत्याकांड के शूटर को पुलिस ने शनिवार की रात में गोपालगंज जिला के मांझा थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव से आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों की टीम ने शनिवार की रात में प्रतापपुर में छापेमारी कर अनवारुल होदा के पुत्र व शाहबाज आलम हत्याकांड के अप्राथमिकी आरोपित इम्तियाज अली को गिरफ्तार कर लिया

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 9:23 PM

बड़हरिया. थाना के चर्चित शाहबाज हत्याकांड के शूटर को पुलिस ने शनिवार की रात में गोपालगंज जिला के मांझा थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव से आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों की टीम ने शनिवार की रात में प्रतापपुर में छापेमारी कर अनवारुल होदा के पुत्र व शाहबाज आलम हत्याकांड के अप्राथमिकी आरोपित इम्तियाज अली को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा ने बताया कि इम्तियाज अली के पास से एक कट्टा,एक जिंदा कारतूस व एक किलोग्राम गांजा बरामद किया.साथ ही, इम्तेयाज अली की निशानदेही पर ही शाहबाज आलम की हत्या में प्रयुक्त स्कॉर्पियो को बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि शूटर इम्तियाज अली से शाहबाज हत्याकांड से जुड़े कई राज़ का खुलासा किया. साथ ही, गिरफ्तार इम्तियाज ने हत्या में संलिप्त कई नामों को उजागर किया. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष के अलावे एसआइ खुर्शीद आलम,एसआइ हारुन रशीद खान, एएसआइ अशोक गहलोत आदि शामिल थे. विदित हो कि अत्याधुनिक अग्नेयास्त्रों से लैस अपराधियों ने बड़हरिया-मीरगंज मेन रोड के कैलगढ़ मिडिल स्कूल के समीप अंधाधुंध फायरिंग कर थाना के गौसीहाता के शाहबाज आलम को मार डाला था. पुलिस बुधवार की रात से अपराधियों की गिरफ्तारी कर रही है. पुलिस ने मृतक शाहबाज आलम के पिता अलीमुल्लाह आलम के आवेदन पर पांच अपराधियों को नामजद किया है व पांच को अज्ञात रखा है. हालांकि नामजद अभियुक्तों में से अभी तक किसी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी का सिलसिला तेज कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version