शारदीय नवरात्र आज से, मंदिरों में उमड़ेगा आस्था का सैलाब
शक्ति की उपासना का पर्व शारदीय नवरात्र गुरुवार से कलश स्थापना के साथ शुरू हो जाएगा. इसको लेकर मंदिरों व घरों में तैयारियां बुधवार को पूरी कर ली गयी है. कलश स्थापना होते ही दुर्गा सप्तशती पाठ व मंत्रों से वातावरण मां दुर्गा की भक्ति में सराबोर हो जायेगा.
संवाददाता,सीवान.शक्ति की उपासना का पर्व शारदीय नवरात्र गुरुवार से कलश स्थापना के साथ शुरू हो जाएगा. इसको लेकर मंदिरों व घरों में तैयारियां बुधवार को पूरी कर ली गयी है. कलश स्थापना होते ही दुर्गा सप्तशती पाठ व मंत्रों से वातावरण मां दुर्गा की भक्ति में सराबोर हो जायेगा. इधर पूजा को लेकर सामग्री की खरीदारी के लिए बाजारों में तपती धूप व उमस भरी गर्मी के बावजूद लोगों की भीड़ उमड़ी रही. नगर के कचहरी रोड़ स्थित दुर्गा मंदिर, गांधी मैदान स्थित बुढ़िया माई मंदिर, रजिस्ट्री कचहरी रोड़ स्थित काली मंदिर, फतेहपुर स्थित दुर्गा मंदिर, स्टेशन रोड़ स्थित संतोषी मां मंदिर सहित अन्य मंदिरों में सजावट का कार्य दिनभर चलता रहा. सुरक्षा को लेकर तैनात रहेंगे पुलिस जवान जिला प्रशासन ने नवरात्र को लेकर सुरक्षा का काफी इंतजाम किया है ताकि पूजा करने आने वाले किसी भक्त को परेशानी नहीं हो सके. साथ ही तीसरे आंख की पहरा भी रहेंगी. इसको लेकर चिह्नित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है. पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में गश्ती दल से गश्त और तेजी करने का निर्देश दिया है. सभी थानाध्यक्षों को कहा गया है कि प्रमुख मंदिरों व पूजा स्थलों पर सुरक्षा को लेकर विशेष चौकस रहें.चेन स्नैचरों से पुलिस सख्ती से निबटेगी. बाजारों में रही चहल पहल बुधवार को शारदीय नवरात्र को लेकर बाजारों में चहल-पहल देखने को मिली. माता दुर्गा की आराधना के लिए लोगों ने कपड़ों की खरीदारी की. साड़ी, धोती व अन्य कपड़ों की मांग बढ़ गयी है. शहर के जेपी चौक, नया बाजार, थाना रोड़, शहीद सराय आदि बाजारों में चहल-पहल बढ़ गयी है. वहीं मां दुर्गा के आगमन का स्वागत करने के लिए शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में भक्तिमय माहौल बनने लगा है. मां की छोटी प्रतिमा, फोटो, चुनरी, माला व कलश की खरीदारी भी लोगों के द्वारा की गयी. कलश स्थापना को लेकर बदलते ट्रेड के साथ डिजाइनर कलश की मांग इस बार बढ़ी है. रंग-रोगन किए कलश की खरीदारी की जा रही है. इसकी कीमत 100 रुपये से शुरू है. बाजार में मां की छोटी प्रतिमा की कीमत 100 रुपये से तो फोटो 10 रुपये से शुरू है.लैस में पिरोई माती की माला 10 रुपये से 300 रुपये तक बिक रही है. मां की चुनरी पांच से 100 रुपये तक विभिन्न डिजाइनों में मिल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है