खाना बनाते समय झोंपड़ी जलकर राख

नौतन : प्रखंड क्षेत्र के भुलौनी में खाना बनाने के दौरान आग लगने से नकदी व अनाज सहित हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. बता दें कि रविवार की संध्या सात बजे उक्त गांव की ज्ञांति देवी पति मुन्नीलाल यादव के झोंपड़ीनुमा घर में आग लग गयी. इसमें साइकिल, 2000 नकद, बिछावन, चावल तथा […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 6, 2020 11:30 PM

नौतन : प्रखंड क्षेत्र के भुलौनी में खाना बनाने के दौरान आग लगने से नकदी व अनाज सहित हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. बता दें कि रविवार की संध्या सात बजे उक्त गांव की ज्ञांति देवी पति मुन्नीलाल यादव के झोंपड़ीनुमा घर में आग लग गयी. इसमें साइकिल, 2000 नकद, बिछावन, चावल तथा एक बकरी सहित लगभग 40000 की संपत्ति जलकर राख हो गयी.

वहीं बगल की सतुरनी देवी पति जगरनाथ साह का झोंपड़ीनुमा घर तथा एक खोंप भी आग की चपेट में आ गया. इसमें पांच क्विंटल गेहूं, भूसा, बरतन, कपड़ा, बैंक पासबुक आदि सामान जलकर राख हो गया. ग्रामीणों एवं अग्निशमन द्वारा आग पर काबू पाया गया. इसको लेकर दोनों पीड़ित महिलाओं ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर मदद की गुहार लगायी है.

Next Article

Exit mobile version