9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहबाज हत्याकांड का इम्तेयाज ने खोला का राज

शहबाज हत्याकांड की पूरी कहानी परत दर परत खुलती जा रही है. एक सप्ताह पूर्व हुए वारदात में शामिल इम्तेयाज के पुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद कांड के पीछे शामिल सभी चेहरे लगभग साफ हो चुके हैं. गिरफ्तार इम्तेयाज की मानें तो अन्य अभियुक्तों के साथ स्कॉर्पियों से घटनास्थल पर जाने के दौरान वह वाहन चला रहा था.

संवाददाता, सीवान. शहबाज हत्याकांड की पूरी कहानी परत दर परत खुलती जा रही है. एक सप्ताह पूर्व हुए वारदात में शामिल इम्तेयाज के पुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद कांड के पीछे शामिल सभी चेहरे लगभग साफ हो चुके हैं. गिरफ्तार इम्तेयाज की मानें तो अन्य अभियुक्तों के साथ स्कॉर्पियों से घटनास्थल पर जाने के दौरान वह वाहन चला रहा था. मालूम हो कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के कैलगढ़ गुलरबग्गा के समीप 4 सितम्बर को शहबाज की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी.वह थाना क्षेत्र के गौसीहाता का रहने वाला था. इस मामले में घटना में शामिल अपराधी इम्तेयाज की पहली गिरफ्तारी के साथ ही घटना के राज से पर्दा उठ गया है.पुलिस के समक्ष दिए बयान में इम्तेयाज ने बताया है कि मैं चारपहिया वाहन चलाकर परिवार का पालन पोषण करता था. कुछ दिनों पहले मेरी दोस्ती कोईरीगांवा निवासी प्रकाश गिरी, माधवपुर निवासी आकाश गिरी ,मलिक टोला निवासी अख्तर, आमगीर उर्फ आलमगीर , बीबी के बंगरा गांव के मिंटू खान से हुई .जिसके बाद हम लोग छोटी-छोटी लूटपाट करते थे और रुपए की बटंवारा कर लेते थे. जिसके बाद हम लोगों की दोस्ती सांवना गांव के सद्दाम, नगर थाना के नवलपुर निवासी दुलारे उर्फ अजहरुद्दीन, हुसैनगंज थाना के महुवल निवासी मोहम्मद आजाद अंसारी, बड़हरिया थाना के बड़सरा निवासी मोहम्मद आलम, गौसीहाता धूमनगर निवासी नयन, नगर थाना क्षेत्र के राहुल से हुई. इसके बाद सद्दाम द्वारा बताया गया कि कुछ बड़ा काम करना है. सद्दाम के द्वारा शहबाज की हत्या की योजना बनाई गई. जिसमें मोहम्मद आलम लाइनर का काम कर रहा था.बीते कुछ दिनों से शाहबाज की हत्या की रैकी की जा रही थी. 4 सितंबर को मोहम्मद आलम ने दुलारे उर्फ अजहरुद्दीन को सूचना दिया कि शाहबाज अपने काले रंग के फोर्ड डिलीवर गाड़ी से दोस्तों के साथ बड़हरिया स्थित रॉयल पैलेस मैरेज हॉल जायेगा. उस समय हम लोग बदरजिमी पुल के समीप थे. सूचना मिलते ही हम लोग चले और बनायी गयी ए योजना के द्वारा आकाश ने दो नाली से शहबाज की गाड़ी पर पहली फायर की. इसके बाद दुलारे उर्फ अजहरुद्दीन ,प्रकाश गिरी, राहुल, अख्तर ,नयन प्रसाद ,आमगीर उर्फ आलमगीर ,मिंटू के द्वारा शाहबाज को गोली मारकर छलनी कर दिये. इस क्रम में उसके दोस्त भागने में सफल रहे. इसके बाद हम लोग सुंदरी के रास्ते हुसैनगंज के तरफ भाग निकले.अपराधियो ने हत्या के बाद हुसैनगंज थाना क्षेत्र के माहपुर में अपना कपड़ा बदला था. जिसके बाद वे लोग कपड़ा फेंक फरार हो गए. इम्तियाज के दिये बयान के आधार पर पुलिस कर रही छापेमारी इम्तियाज की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.शहबाज की हत्या के बाद उसके पिता ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी.जिसमें जिन्हें आरोपी बनाया था व गिरफ्तार इम्तेयाज ने जो कांड से जुड़े लोगों को नाम बताया है, उसमें काफी हद तक मेल खा रही है.ऐसे में पुलिस का मानना है कि अब तक घटना की जांच की दिशा सही चल रही है. बड़हरिया थाना प्रभारी रूपेश कुमार वर्मा ने कहा कि इम्तियाज की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में जो नाम सामने आये हैं,उनकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है. जल्द ही अन्य अभियुक्त भी गिरफ्तार कर लिये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें