शहर के 30 वार्डों की सफाई निजी एजेंसी के जिम्मे
नगर परिषद प्रशासन की ओर से शहर की साफ-सफाई की जिम्मेदारी एक प्राइवेट एजेंसियों को दी गयी है. प्राइवेट एजेंसी सीबीएस फैसिलिटिज प्राइेवट लिमिटेड की नियुक्ति टेंडर के माध्यम से की गयी. इसके बाद 30 वार्डों में सफाई की व्यवस्था एजेंसी जल्द ही शुरू करेगी. इसमें शहर के वार्ड नंबर 1 से 22 तक तथा 38 से वार्ड 45 तक की सफाई कराई जानी है.
संवाददाता, सीवान. नगर परिषद प्रशासन की ओर से शहर की साफ-सफाई की जिम्मेदारी एक प्राइवेट एजेंसियों को दी गयी है. प्राइवेट एजेंसी सीबीएस फैसिलिटिज प्राइेवट लिमिटेड की नियुक्ति टेंडर के माध्यम से की गयी. इसके बाद 30 वार्डों में सफाई की व्यवस्था एजेंसी जल्द ही शुरू करेगी. इसमें शहर के वार्ड नंबर 1 से 22 तक तथा 38 से वार्ड 45 तक की सफाई कराई जानी है. कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि एजेंसी के नियुक्त होने के बाद प्रत्येक दिन शहर की साफ-सफाई उसके जिम्मे होगी. अभी अतिरिक्त मजदूरों को रखकर नगर परिषद सफाई कार्य कराने में जुटा है.नयी एजेंसी से अगले 11 महीनों के लिये एग्रीमेंट किया जायेगा. यह एजेंसी पूरे शहर के चयनित 30 वार्डों में दिन रात सफाई कार्य करेंगी व वार्डों में घर-घर से कचरा संग्रहण का भी काम पूरा करेगी. उसके बाद कूड़ा कचरा को प्वाइंट से उठाकर डंपिंग प्वाइंट तक पहुंचाने का काम भी एजेंसी का होगा. वहां पर एजेंसी के द्वारा ही सूखा-गीला कचरा अलग-अलग प्रोसेसिंग के माध्यम से निस्तारण भी किया जायेगा. बतातें चले कि पटना की एजेंसी शिवम जन स्वास्थ्य एवं सर्वांगीण विकास केन्द्र का एकरारनामा रद्द करते हुए जुलाई माह में ही कार्यपालक पदाधिकारी ने राशि को भी जब्त कर लिया था. इसके बाद नगर परिषद ने सफाई का जिम्मा खुद संभाला.बताते चले कि पूर्व की तरह नगर परिषद के 15 वार्डों की सफाई की जिम्मेदारी नगर परिषद के सफाई कर्मी उठायेंगे. नगर परिषद के इओ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि नगर परिषद में आउटसोर्सिंग से साफ-सफाई कार्य, डोर टू डोर कचरा संग्रहण आदि कार्य के लिए नयी एजेंसी का चयन कर लिया गया है.शहर के तीस वार्डों की सफाई की जिम्मेदारी एजेंसी को शनिवार से दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है