शहर को जल्द मिलेगा सुसज्जित पोखरा व पार्क

जल जीवन हरियाली अभियान के तहत जल्द ही शहरवासियों को एक सुसज्जित पोखरा व पार्क मिलेगा.जिसके सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू हो गया है. शहर के पंचमंदिरा पोखरा को सजाने व संवारने का कार्य शुरू हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 9:57 PM

संवाददाता,सीवान.जल जीवन हरियाली अभियान के तहत जल्द ही शहरवासियों को एक सुसज्जित पोखरा व पार्क मिलेगा.जिसके सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू हो गया है. शहर के पंचमंदिरा पोखरा को सजाने व संवारने का कार्य शुरू हो गया है. डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने एसपी अमितेश कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद सिंह व विभागीय अभियंताओं के साथ शुक्रवार को निर्माण कार्य का जायजा लिया. इस दौरान डीएम ने प्रस्तावित कार्यों को तय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया. ढाई एकड़ क्षेत्र को किया जा रहा सुसज्जित पंच मंदिरा पोखरा व पार्क के सौंदर्यीकरण का कार्य ढाई एकड़ क्षेत्र में किया जा रहा है.जिस पर तकरीबन 15 लाख रुपये खर्च करने का स्टीमेट पूर्व में तैयार किया गया था.जल जीवन हरियाली के तहत चल रहे कार्यों का और विस्तार करने के चलते अब और अधिक बजट खर्च होने का अनुमान है. पार्क में व्यायाम व बच्चों के झूला का रहेगा इंतजाम पार्क व पोखरा के सौंदर्यीकरण के क्रम में अवरोध पैदा करनेवाले बिजली का पोल को किनारे शिफ्ट किया गया है.पोखरा के चारों तरफ चहारदिवारी कार्य अब अंतिम दौर में है.छठ पूजा काे लेकर घाट का निर्माण किया रहा है. इसके अलावा ग्रिल लगवाना,पौधरोपण करवाना ,आम जनों विशेष कर वृद्ध-जनों ,महिलाओं के बैठने हेतु आरामदायक कुर्सी बनवाना ,बच्चों के खेलने हेतु पार्क तथा कसरत करने हेतु जिम निर्माण के साथ सुधा मिल्क पार्लर हेतु निर्माण कार्य आदि शामिल है.स्वास्थ्यवर्धन हेतु सुबह शाम टहलने हेतु पाथवे का निर्माण के साथ-साथ गेट लगवाने का भी निर्देश दिया गया है.पार्क के चारों तरफ रेलिंग के साथ आकर्षक लाइटिंग करवाने का निर्देश दिया गया है.पोखरा के चारों तरफ वृक्षारोपण के साथ-साथ आकर्षक ढंग से विभिन्न जानवरों की प्रतिकृति एवं झरना का निर्माण करवाया जाएगा. प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य करवाने के साथ-साथ अतिक्रमण हटवाने का भी निर्देश डीएम ने दिया.. नगर परिषद के अभियंता सुमन कुमार ने कहा कि डीएम के निरीक्षण के दौरान दिये गये सभी निर्देशों का पालन कराया जायेगा.सभी कार्य तय समय सीमा के अंदर पूरा कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version