शहर में हर जगह पसरी है गंदगी

शहर के विभिन्न गली मोहल्लों में कूड़े का ढेर लगा है. कचरा का उठाव नहीं होने से जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा है. नगर परिषद की उदासीनता की वजह से लोगों का सड़कों पर पैदल चलना भी दुश्वार हो चुका है.करीब दस दिनों से कूडा उठाव नहीं होने से शहर की विभिन्न गली मोहल्लों और चौक-चौराहों पर गंदगी का अंबार लगा है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 10:03 PM

संवाददाता, सीवान. शहर के विभिन्न गली मोहल्लों में कूड़े का ढेर लगा है. कचरा का उठाव नहीं होने से जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा है. नगर परिषद की उदासीनता की वजह से लोगों का सड़कों पर पैदल चलना भी दुश्वार हो चुका है.करीब दस दिनों से कूडा उठाव नहीं होने से शहर की विभिन्न गली मोहल्लों और चौक-चौराहों पर गंदगी का अंबार लगा है. जमा कचरे की ढेर पर बेसहारा पशु भोजन की में दिन रात विचरण करते रहते है. यह समस्या नगर परिषद के पास कूडा गिरने के लिए जमीन शहर के नजदीक नहीं होने के कारण हुई है. कूड़ा गिरने के लिए अंगौता में जमीन खरीद की गई लेकिन उस पर अभी तक कब्जा नहीं हो सका है. कूड़ा का उठाव नहीं होने से एक तरफ जहां लोग दुर्गंध से परेशान है वहीं दूसरी तरफ गंदगी सड़क पर पसरने के कारण पैदल चलना भी दुश्वार हो चुका है. इन दिनों शहर के सभी चौक- चौराहों के समीप कचरा का जमावड़ा लगा है. सफाई नहीं होने के कारण पूरे शहर में गंदगी का अंबार धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. दुर्गा पूजा भी नजदीक आने लगा है लेकिन सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. आम लोग भी घर से कचरा उठाव नहीं होने के कारण कूड़े को सड़क पर फेंकने के लिए मजबूर हैं. इससे शहर में सड़कों पर जहां-तहां कचरा जमा हो गया है. इस वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना भी करना पर रहा है.मोहल्ले के बाद अब शहर के अस्पताल रोड में बड़हरिया स्टैंड के समीप के अलावा बड़ी मस्जिद के पीछे, सोनार टोली तिनमुहानी समेत अन्य कचरा स्पॉट पर फिर से कूड़े का ढेर लगने लगा है.कूड़ा मुख्य मार्ग पर सड़क के किनारे इतनी दूर में फैला था कि राहगीर समेत बाइक व टोटो चालक को आने-जाने में बड़ी परेशानी हो रही थी.इस कारण से लोग नाक पर रुमाल रखकर आ जा रहे थे. वहीं, बीच-बीच में वाहनों के लंबे कतार के कारण जाम भी लग रहा था. उपमुख पार्षद किरण गुप्ता ने कहा कि मोहल्ले के लोगों से लगातार शिकायत आ रही है. इसको लेकर प्रयास किया जा रहा है कि साफ सफाई जल्द शुरू हो और कूड़ा का उठाव हो सके. हर जगह कूडा ही कूडा नजर आ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version