संवाददाता, सीवान. शहरी क्षेत्र के मकानों का जिस बेस माप एवं प्रॉपर्टी के सर्वे का कार्य अगस्त से शुरू किया जायेगा. इसके लिए सीइ इंफो सिस्टम लिमिटेड के टीम ने मंगलवार को नगर परिषद कार्यालय के सभागार में अधिकारियों व पार्षदों के लिए कार्यशाला आयोजित की. अध्यक्षता उप मुख्य पार्षद किरण गुप्ता ने किया. इस अवसर पर सभी लोगों को घरों एवं मकान के सर्वे से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गयी. बताया गया कि अगस्त से शुरू होने वाली इस सर्वे एजेंसी के कर्मियों के साथ-साथ नगर परिषद के कर्मी घर-घर जाकर सर्वे का कार्य करेंगे. टीम द्वारा शहर के सभी घरों को एक यूनिक नंबर दिया जायेगा. इसमें घर से संबंधित सभी सूचनाएं शामिल रहेगी. यह सर्वेक्षण भौगोलिक भू संरचना प्रणाली के द्वारा किया जायेगा. इसमें शहर की सभी सड़क, गली, मोहल्ले, वार्ड आदि की जानकारियां रहेगी. आम नागरिकों को बिजली, पानी , नाली ,सड़क एवं मकान आदि से संबंधित किसी भी समस्याओं का निदान घर बैठे ही कर दिया जायेगा. किसी भी तरह की समस्याओं की सूचना यूनिक नंबर डालकर किया जा सकता है. इस सर्वे में लोगों के घरों एवं कमरे की भी फोटोग्राफी की जायेगी. इससे टैक्स का निर्धारण भी सही तरीके से हो पायेगा. वार्ड पार्षदों ने कहा कि सरकार के इस फैसले का स्वागत करते है एवं यह कार्य लक्ष्य अवधि तक पूरा हो इसके लिये पूरी तरह से सहयोग करेंगे. मौके पर सहायक प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर कंचन कुमार. टाउन कोर्डिनेटर अभिषेक पांडे, नगर योजना पर्यवेक्षक शैलेंद्र कुमार, वार्ड पार्षद सुनीता देवी, संगीता देवी, सादिक हुसैन, जयप्रकाश गुप्ता,शोभा देवी, मनोज कुमार, पवन कुमार, मुर्तुजा अली, मोहम्मद शहाबुद्दीन सिद्दीकी, नीरज कुमार पटेल, अमित कुमार, गायत्री कुमारी, उर्मिला देवी, राजा राम कुमार, अनिल कुमार, साकेत कुमार, विनोद कुमार, जगदीश राम, विकास कुमार, अभिजीत चौधरी, राहुल कुमार, अजीत कुमार, अभय, विपिन कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है