12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शंभूदत शुक्ल अध्यक्ष, नवेंदु महासचिव निर्वाचित

अधिवक्ता संघ के द्विवार्षिक चुनाव के नतीजे शनिवार को देर शाम घोषित कर दिये गये. अध्यक्ष के पद पर शंभू दत्त शुक्ल तथा सचिव पद पर नवेंदु शेखर दीपक निर्वाचित हुए.

सीवान.अधिवक्ता संघ के द्विवार्षिक चुनाव के नतीजे शनिवार को देर शाम घोषित कर दिये गये. अध्यक्ष के पद पर शंभू दत्त शुक्ल तथा सचिव पद पर नवेंदु शेखर दीपक निर्वाचित हुए. अधिवक्ता संघ के सत्र 2024- 26 के कार्यकाल को लेकर हुए मतदान के बाद शनिवार को देर शाम तक मतगणना का कार्य चला.इस दौरान घोषित नतीजों के मुताबिक संघ के अध्यक्ष के पद पर शंभू दत्त शुक्ल कुल 547 मत प्राप्त कर विजयी घोषित किये गये. 336 मत पाकर बृजमोहन रस्तोगी निकटतम प्रतिद्वंदी रहे. कुल 932 अधिवक्ताओं ने मतदान में हिस्सा लिया.इस क्रम में महासचिव पद के लिए नवेंदु शेखर दीपक कुल 414 मत प्राप्त कर विजयी हुए.उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अजय कुमार त्रिपाठी 281मत हासिल किये. मुख्य चुनाव पदाधिकारी वरीय अधिवक्ता सुभाषकर पांडे ने बताया देर शाम चुनाव परिणाम की घोषणा की. मतगणना कार्य में जीवनाथ पाठक ,वरीय अधिवक्ता राजेश कुमार सिंह मोहन सिंह आशीष विजयादित्य शशिकांत सिंह का प्रमुख योगदान रहा. उपाध्यक्ष पद संख्या एक पर जनार्दन प्रसाद सिंह ,उपाध्यक्ष पद संख्या दो पर विनोद प्रताप उपाध्यक्ष संख्या तीन पर पंकज कुमार सिंह तथा संयुक्त सचिव नंबर एक पर राजकुमारी देवी संयुक्त सचिव नंबर दो पर अमित रंजन एवं संयुक्त सचिव नंबर तीन पर पंकज कुमार विजय घोषित किये गए. इसी प्रकार सहायक सचिव नंबर एक पर देवव्रत ठाकुर सहायक सचिव पद नंबर दो पर शिवाकांत पांडे एवं सहायक सचिव पद नंबर तीन पर ओम प्रकाश सिंह तथा ऑडिटर के पद पर संजय कुमार सिंह निर्वाचित हुए हैं.सात सदस्यीय कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में अमित कुमार ठाकुर, जयप्रकाश गौतम, मिथिलेश कुमार सिंह, पवन कुमार मिश्र, रमेश कुमार उपाध्याय एवं सलीम सिद्दीकी ने विजय श्री हासिल की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें