शराब के साथ एक गिरफ्तार

हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हुसैनगंज बाजार के पासी टोला में मंगलवार की शाम मद्य निषेध टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से घरों में छापेमारी की. इस दौरान कच्ची शराब और शराब बनाने के लिए रखे हजारों लीटर कच्चे पासा को नष्ट कर दिया गया. यह कार्रवाई उस स्थान पर दूसरी बड़ी कार्रवाई थी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 8:58 PM

संवाददाता ,सीवान.हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हुसैनगंज बाजार के पासी टोला में मंगलवार की शाम मद्य निषेध टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से घरों में छापेमारी की. इस दौरान कच्ची शराब और शराब बनाने के लिए रखे हजारों लीटर कच्चे पासा को नष्ट कर दिया गया. यह कार्रवाई उस स्थान पर दूसरी बड़ी कार्रवाई थी.जिससे शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है.मधनिषेध निरीक्षक पीयूष राज ने बताया कि सूचना मिली कि हुसैनगंज पासी टोला में एक तीन मंजिला मकान में शराब बनाई जा रही हैं. जिसके बाद मद्य निषेध टीम के एएसआइ कवींद्र कुमार ने स्थानीय थाना के सहयोग से छापेमारी की जहां से 220 लीटर चुलाई शराब ,4 चुलाई यंत्र ,4 गैस सिलिंडर ,3.2 लीटर देसी शराब ,13.86 लीटर विदेशी शराब और 24 हजार किलोग्राम महुआ जावा बरामद किया गया .जिसके बाद बरामद जावा को नष्ट किया गया.वहीं मौके से एक शराब तस्कर राजा चौधरी को गिरफ्तार किया गया.जबकि हरेंद्र चौधरी फरार जो गया.जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version