शराब पीने से नहीं हुई थी वीरेंद्र की मौत

पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने बताया कि 26 जनवरी को गोरेयाकोठी थाने के छितौली गांव में मजदूर विरेंद्र कुमार की मौत शराब पीने से नहीं बल्कि उसके साथ देवा सहनी द्वारा आपसी विवाद में मारपीट करने के बाद पुल से धक्का देने पर चोट लगने से मौत हुई थी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2025 9:12 PM

सीवान.पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने बताया कि 26 जनवरी को गोरेयाकोठी थाने के छितौली गांव में मजदूर विरेंद्र कुमार की मौत शराब पीने से नहीं बल्कि उसके साथ देवा सहनी द्वारा आपसी विवाद में मारपीट करने के बाद पुल से धक्का देने पर चोट लगने से मौत हुई थी. एसपी ने बताया कि 26 जनवरी को समय करीब नौ बजे पूर्वाहन में गोरेयाकोठी थाना प्रभारी को सुचना मिली की ग्राम छितौली कला टाटा चिमनी के करीब स्थित पुल के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है.सुचना पर पुलिस पदाधिकारी द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर जांच किया गया तो मृतक की पहचान विरेन्द्र कुमार कुमार के रूप में हुई जो पश्चिम चम्पारण जिले के बगहा थाने के नरईपुर वार्ड -10 निवासी दुजम केवट का पुत्र था.एसपी ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में अनुसंधानकर्ता द्वारा साक्षियों एंव घटनास्थल के आसपास के ग्रामीणों से पुछताछ कर जानकारी ली गयी तो यह बात प्रकाश में आई की मृतक विरेन्द्र कुमार तथा देवा सहनी दोनों विकाश ईट उद्योग, छितौली कला में एक साथ काम करते थे, जिनके बीच किसी कारण को लेकर हल्का विवाद था. आगे अनुसंधान के क्रम में यह ज्ञात हुआ कि मृतक विरेन्द्र कुमार तथा देवा सहनी दोनों 26 को सुबह चिमनी पर साथ कार्य करने हेतु निकले थे. लेकिन कुछ समय के पश्चात देना सहनी अकेले वापस आया.उक्त जानकारी के आलोक में सुचना के आधार पर पुलिस द्वारा कांड के प्राथमिकी अभियुक्त देवा सहनी उर्फ देवानंद गिरफ्तार किया गया.जिसके बाद पूछताछ करने पर देवानंद सहनी द्वारा अपने स्वीकारोक्ती ब्यान में यह बात बताई गई कि मृतक विरेन्द्र के साथ पैसे को लेकर देवानंद का अनबन था तथा घटना के दिन पुलिया के पास विरेन्द्र के साथ देवानंद की हाथापाई हुई. इसी क्रम में देवानंद द्वारा विरेन्द्र को पुलिया से धक्का दिया गया. जिससे वह गिर गया एंव उसकी मृत्यु हो गई. प्राथमिकी अभियुक्त देवानंद सहनी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.एसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा मृतक विरेन्द्र कुमार का अंत्यपरीक्षण प्रतिवेदन सदर अस्पताल से प्राप्त किया गया है, जिसमें चिकित्सक द्वारा मृत्यु का कारण सिर पर चोट लगना बताया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version