22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शत प्रतिशत आधार सीडिंग करें पूरा : डीएम

जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने सोमवार को राजस्व समन्वय समिति की बैठक की. बैठक में लंबित कार्यों की समीक्षा करते हुए जिला अधिकारी ने अंचल अधिकारियों को सजग होकर काम करने को कहा गया.सभी लंबित मामलों को प्राथमिकता के तौर पर निष्पादित करने का निर्देश दिया. आधार सीडिंग की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया कि इस महीने की अंत तक शत प्रतिशत कार्य को पूरा कर लिया जाए.

सीवान. जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने सोमवार को राजस्व समन्वय समिति की बैठक की. बैठक में लंबित कार्यों की समीक्षा करते हुए जिला अधिकारी ने अंचल अधिकारियों को सजग होकर काम करने को कहा गया.सभी लंबित मामलों को प्राथमिकता के तौर पर निष्पादित करने का निर्देश दिया. आधार सीडिंग की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया कि इस महीने की अंत तक शत प्रतिशत कार्य को पूरा कर लिया जाए. जिला पदाधिकारी ने बैठक में जानकारी दी कि अब से सभी अमीनों के कार्यकलापों की राज्य स्तरीय समीक्षा कर रैंकिंग सूची जारी की जाएगी. अतः अमीनो से सख्ती से काम लेना सुनिश्चित करें. बुधवार को प्रखंडों के वरीय प्रभारी जिला स्तरीय पदाधिकारी द्वारा सभी अंचलों के राजस्व कार्यों का निरीक्षण करवाने का निर्देश जिला पदाधिकारी ने दिया. वहीं अभियान बसेरा पार्ट -2 के तहत वास्तविक रूप से जरूरतमंदों की सूची अपडेट करने का सख्त निर्देश जिला पदाधिकारी ने दिया. सूची से अयोग्य अर्हता वाले नामों को तत्काल हटाने का निर्देश भी दिया. अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी द्वारा संयुक्त रूप से शनिवार को आयोजित होने वाले भूमि विवाद निपटारा कैंप के कार्यवाही को पोर्टल पर निश्चित रूप से अपलोड करने का निर्देश दिया. विभिन्न सरकारी कार्यालय, स्वास्थ्य उपकेंद्र, आंगनबाड़ी केंद्रों ,थाना, छात्रावास आदि के भवन निर्माण हेतु भूमि की उपलब्धता हेतु तत्परता से भूमि का चयन कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें