11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय की टंकी में दम घुटने से दो मजदूरों की मौत

भगवानपुर हाट.थाना क्षेत्र के नगवां गांव में रविवार को एक घर के निर्माणाधीन शौचालय की टंकी का सेंट्रिंग खोलने घुसे तीन मज़दूर ऑक्सीजन कम मिलने के कारण दम घुटने से फंस गए.ऐसे में जेसीबी व स्थानीय लोगों के मदद से मजदूरों को बाहर निकाला गया.जिनमें से दो मजदूरों ने दम तोड़ दिया.

संवाददाता भगवानपुर हाट.थाना क्षेत्र के नगवां गांव में रविवार को एक घर के निर्माणाधीन शौचालय की टंकी का सेंट्रिंग खोलने घुसे तीन मज़दूर ऑक्सीजन कम मिलने के कारण दम घुटने से फंस गए.ऐसे में जेसीबी व स्थानीय लोगों के मदद से मजदूरों को बाहर निकाला गया.जिनमें से दो मजदूरों ने दम तोड़ दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि टंकी के अंदर गये मजदूरों के दम घुटने से अजीबो गरीबों किस्म की आवाज आने लगी. यह सुन अगल बगल के लोग दौड़ पड़े और हल्ला करना शुरू किया. ग्रामीणों ने फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए रस्सी डाल प्रयास किया. लेकिन फंसे लोगों का कोई जबाव नहीं मिला तो थाना और सीएचसी को सूचना दी. ग्रामीणों की सूचना पर प्रशिक्षु दारोगा छपित कुमार चौबे पुलिस बलों के साथ दो एंबुलेंस लेकर पहुंचे.जहां ग्रामीणों द्वारा फंसे मजदूरों को निकालने के लिए जेसीबी से बगल में खुदाई करना शुरू कर दिया गया. मजदूरों को बचाने के प्रयास में गांव का एक युवक संजय शर्मा भी टंकी में रस्सी के सहारे उतर गया और एक एक कर फंसे तीनों लोगों को रस्सी में बांध बांध कर बाहर निकालने में सहयोग किया. तीनों मजदूरों को बारी बारी से एम्बुलेंस से सीएचसी लाया गया. जहां इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात आयुष चिकित्सक चंद्रमोहन सिंह ने दो को मृत घोषित कर दिया तथा एक को सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. मरने वाले मजदूरों में से एक बसन्तपुर थाना क्षेत्र के मुसेपुर निवासी अवधकिशोर प्रसाद बताया जाता है, जबकि दूसरा मृतक का नाम व पता नहीं चल सका है. नगवां निवासी चंदन शर्मा के निजी निर्माणाधीन 15 फुट गहरे शौचालय की टंकी का सेंट्रिंग खोलने तीन मज़दूर एक साथ घुसे. करीब एक वर्ग फुट के होल से अंदर घुसे थे. जहां घुसते हीं टंकी के अंदर ऑक्सीजन की कमी महसूस होने लगी तथा अजीब की आवाज करने लगे थे.स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब एक घंटे के अथक प्रयास के बाद तीनों मजदूरों को बाहर निकाला जा सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें