21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शीतलहर से कांपा सीवान , घरों में दुबके लोग

सीवान. जिले में घने कोहरे और तेज सर्द हवाओं ने मुश्किलें बढ़ा दी है. लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हैं. बहुत जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं. बर्फीली ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. सुबह लोग सोकर बाहर निकले तो ओस की बूंदों ने ठंड को और बढ़ा दिया.

संवाददाता ,सीवान. जिले में घने कोहरे और तेज सर्द हवाओं ने मुश्किलें बढ़ा दी है. लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हैं. बहुत जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं. बर्फीली ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. सुबह लोग सोकर बाहर निकले तो ओस की बूंदों ने ठंड को और बढ़ा दिया. मौसम के बिगड़ने से न्यूनतम तापमान चार डिग्री और लुढ़क गया. कोहरे के कारण ट्रेनें-वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई. रविवार को मौसम विभाग ने ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया था कि आने वाले तीन दिन तक कड़ाके की ठंड पड़ने की उम्मीद जताई है. हाड़कंपाती सर्दी जानलेवा जैसी बन गई है. ठंड केे चलते शरीर में गलन महसूस होने लगी है. मंगलवार की सुबह आंगन से लेकर सड़कों तक ऐसा नजारा दिखा मानों बारिश हुई हो. पाला गिरने से नमी बढ़ गई. ओस की बूंदे बारिश की फुहारों जैसे टपक रही थीं. मंगलवार को न्यूनतम तापमान में 09 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. आने वाले तीन दिनों में मौसम में ठंड का प्रकोप अधिक रहेगा.इधर सर्दी से निजात पाने के लिए कहीं अलाव जल रहे हैं तो कहीं लोग ऊनी वस्त्रों में लिपटे हैं. सोमवार की रात्रि व मंगलवार की सुबह इस मौसम का सबसे घना कोहरा रहा और सड़कों पर दूर से वाहनों की केवल हैडलाइट ही जलती नजर आ रही थी. रातभर बारिश की तरह ओस गिरने से सुबह भारी गलन रही. रातभर बारिश की तरह ओस बरसने के कारण धुंध इतनी कि 20 मीटर दूर तक ही दिखाई दे रहा था .इधर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में वस्त्र की दुकानों पर लोग गर्म कपड़े की खरीदारी को लेकर जुट रहे है . लिट्टी-चोखा की बढ़ी डिमांड ठंड बढ़ने के साथ लोग अपने घरों में लिट्टी-चोखा का आनंद उठा रहे हैं.वहीं, अंडा की मांग बढ़ गई है. चाय-कॉफी दुकानों पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है. कोहरे का असर ट्रेनों के आवाजाही पर भी देखा जा रहा है. सीवान के रास्ते अन्य शहरों तक जाने वाली लंबी दूरी की कई ट्रेनों के लेट चली. सुबह के कोहरा व शीतलहर चलने से सुबह सवेरे टहलने वालों की संख्या घट रही है. शाम ढलते ही लोग अलाव का सहारा ले रहे है. 16 किमी प्रतिघंटा के रफ्तार से चल रही हैं बर्फीली हवा जिले में सोमवार के मुकाबले मंगलवार को शीतलहर की रफ्तार तेज हो गयी. सोमवार को 15.1 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही थी, जो मंगलवार को 16.2 किलोमीटर प्रति घंटा हो गई. सांझ ढलते ही बाजारों की रौनक नदारद हो गई और लोग घरों में दुबक गए.मौसम में गलन के चलते लोग ऊनी वस्त्रों और अलाव का सहारा ले रहे हैं. ट्रेनों का विलंब परिचालन जारी, यात्री हो रहे परेशान सीवान रूट में ट्रेनों का विलंब परिचालन जारी है. जिससे रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.मंगलवार को भी कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही थी. कोहरे का भी ट्रेनों के परिचालन पर असर हो रहा है. जानकारी के अनुसार 15910 अवध असम एक्सप्रेस 6 घंटा11 मिनट,02570 दरभंगा क्लोन 3 घंटा 40 मिनट,12566 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 40 मिनट,02564 बरौनी क्लोन 8 घंटा,15280 पूरबिया एक्सप्रेस 2 घंटा 40 मिनट,15203 लखनऊ एक्सप्रेस 1 घंटा 20 मिनट,15047 पूर्वांचल एक्सप्रेस 1 घंटा,02569 नई दिल्ली क्लोन 2 घंटा 18 मिनट,15027 मौर्या एक्सप्रेस 2 घंटा 32 मिनट,02563 नई दिल्ली क्लोन 6 घंटा 10 मिनट और 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 32 मिनट की देरी से सीवान पहुंची.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें