शिकायत पर मेडिकल टीम ने की जांच
मैरवा में धड़ल्ले से अवैध अस्पताल चलने की शिकायत पर मेडिकल टीम ने मैरवा धाम और मझौली चौक पर पहुंचकर जांच किया है.जहां दोनो अस्पताल बंद पाये गये है. मेडिकल टीम ने अस्पताल का नाम और पता लिखकर लेकर गयी है. वही भनक लगने पर अवैध अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया.
संवाददाता, मैरवा: मैरवा में धड़ल्ले से अवैध अस्पताल चलने की शिकायत पर मेडिकल टीम ने मैरवा धाम और मझौली चौक पर पहुंचकर जांच किया है.जहां दोनो अस्पताल बंद पाये गये है. मेडिकल टीम ने अस्पताल का नाम और पता लिखकर लेकर गयी है. वही भनक लगने पर अवैध अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया. मेडिकल टीम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रवि प्रकाश, डॉ प्रकाश कुमार, डॉक्टर जाफरान अहमद सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी शामिल थे. सिविल सर्जन से मैरवा में धड़ल्ले से अवैध अस्पताल चलने की शिकायत किया गया था. उनके निर्देश पर मेडिकल टीम का गठन कर यह करवाई किया गया है.इस संबंध में रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रवि प्रकाश ने बताया की अवैध अस्पताल चलने की शिकायत पर जांच किया गया है. शिकायत वाले अस्पताल के संचालक से कागजात की मांग की गयी है. फर्जी डाक्टरों पर कार्रवाई के लिए टीम गठित संवाददाता,सीवान.शहरी क्षेत्र में बिना रजिस्ट्रीकरण के चल रहे अवैध स्वास्थ्य संस्थानों तथा फर्जी डाक्टरों के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए सदर अस्पताल के अधीक्षक ने दो डॉक्टरों सहित तीन लोगों का एक छापेमारी दल का गठन कर दिया है.छापेमारी दल में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आलोक कुमार सिन्हा,डॉ अनुप कुमार दुबे चिकित्सा पदाधिकारी एवं लिपिक जितेंद्र कुमार ओझा शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है