12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक हत्याकांड एसआइटी के जिम्मे

एसपी अमितेश कुमार ने सोमवार की शाम को दरौंदा थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान कहा कि शिक्षक हत्याकांड में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये एसआइटी को जिम्मेदारी दी गयी है.जल्द अभियुक्त गिरफ्तार कर लिये जायेंगे.

संवाददाता, दरौंदा. एसपी अमितेश कुमार ने सोमवार की शाम को दरौंदा थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान कहा कि शिक्षक हत्याकांड में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये एसआइटी को जिम्मेदारी दी गयी है.जल्द अभियुक्त गिरफ्तार कर लिये जायेंगे. एसपी ने थाने रिकार्ड संधारण, सीरिसता, हाजत, मालखाना, थाना कार्यालय, ओडी रिपोर्ट का अवलोकन करने बाद विधि व्यवस्था की जानकारी ली. एसपी ने शराबबंदी को सख्ती से लागू करने का आदेश दिया. उन्होंने रात्रि गश्ती नियमित करने, वाहन चेकिंग, बैंक व सार्वजनिक बैंकिंग संस्थानों की चेकिंग करने का आदेश दिया. उन्होंने फरार अपराधियों, वारंटियों, दागी व संदिग्ध की गिरफ्तारी पर जोर देते असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने को कहा. थाना प्रभारी को कहा कि गस्ती के दौरान सरकारी गाड़ी को लेकर निकले जिसमे सायरन लाइट जला कर निकले. जितने भी एससी एसटी के वारंटी का केस को जल्द से जल्द निपटारा करे. थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव निवासी व ढेबर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक भरत मांझी के हत्याकांड में एसपी से पत्रकारों ने पूछा तो उन्होंने बताया कि इस मामले में 06 लोगो पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. वहीं अपराधियों को पकड़ने के लिए एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई है. इस मौके पर एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन, थाना अध्यक्ष छोटन कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें