सीवान. लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा में महज कुछ ही दिन समय शेष रह गया है. उसके बाद भी शहर के दहा नदी स्थित शिव मंदिर घाट पर चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा है. जगह-जगह दलदल होने से घाट खतरनाक बना हुआ है. नदी का पानी घटने के बाद हर जगह मिट्टी जम गयी है. जिसके कारण छठ व्रतियों को पर्व के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. नदी के अंदर जलकुंभी व गंदगी का अंबार है. जहां अर्घ देने के समय व्रतियों को नदी में जाने के दौरान सबसे अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. अभी तक नगर परिषद के तरफ से शिव मंदिर घाट पर पर्व को देखते हुए सफाई नहीं शुरू करायी गयी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि समय पर सफाई नहीं शुरू हुयी तो यहां छठ व्रतियों को पर्व के दौरान खासा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. घाट के पास में ही नगर परिषद के द्वारा वर्षों से कचरा डंप कर कचरे का टीला बना दिया गया है. जगह के अभाव में कचरे के इस ढेर से ही लोग नीचे उतरते है. अगर कचरे की सफाई नहीं करायी गयी तो कागजी मोहल्ला के तरफ से आने वाले लोगों को घाट में पहुंचने के दौरान सबसे अधिक परेशानी होगी. यहां पर पूजा के दौरान शहर के सबसे अधिक श्रद्धालु पहुंचते है. उसके बाद भी यहां की स्थिति अभी तक ठीक नहीं हुयी है.साथ ही नदी का पानी भी शहर का कचरा नदी के किनारे फेंकने व शहर का गंदा पानी नाला से गिरने के कारण हरा हो गया है. दूर से ही नदी के पानी से निकलने वाली दुर्गंध से लोगों को कुछ पल भी गुजारना मुश्किल हो जाता है. वहीं दूसरी ओर नगर परिषद के द्वारा दो दिनों से घाटों की सफाई शुरू करायी गयी है. अभी सफाई की रफ्तार काफी धीमा है. अनुमान है कि अगले सप्ताह से सफाई कार्य में तेजी आयेगी. अभी केवल कर्मियों द्वारा घाट से घास ही हटाया जा रहा है. कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह का कहना है कि छठ घाट, नदी और तालाब के पानी के सफाई के बाद नगर परिषद सभी सिरसोता का रंग रोगन करायेगा. बताया गया कि छठ घाट तक पहुंचने वाले संपर्क पथ पर मिट्टी डालकर कंकड़ पत्थर को ढक दिया जायेगा ताकि व्रतियों के पैर में कंकड़ न चुभे व अन्य गंदगी की सफाई होगी. इसके अलावा पर्व के दिन घाटों पर टेंट, लाइट, सजावट, पेयजल, स्वच्छ जल आदि की व्यवस्था करने की योजना नगर परिषद की ओर से तैयार की गयी है. घाटों पर नगर परिषद की ओर नदी व तालाब में बैरिकेडिंग की जायेगी. इओ ने कहा कि छठ घाटों की सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है. इसके लिए वार्ड स्तर पर सफाई जमादारों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है.सफाई, रंग रोगन सहित बेहतर सुविधा नगर परिषद की ओर से छठ घाटों पर की जायेगी ताकि किसी भी व्रतियों और श्रद्धालुओं को परेशानी न हो. ब्लीचिंग पाउडर और चूना का भी छिड़काव किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है