11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोमवारी पर आज शिवालयों में उमड़ेगा आस्था व श्रद्धा का सैलाब

भगवान भोले भंडारी को समर्पित सावन मास का शुभारंभ सोमवार से हो रहा है. .वैसे तो महादेव व उनके परिवार का पूजन चातुर्मास में करना कल्याणकारक,समृद्धिदायक व पूण्य दायक होता है.सावन के सोमवार शिवपूजन के लिए खास माने गए है.ऐसे में सावन की पहली सोमवारी का महत्व बढ़ जाता है.

संवाददाता ,सीवान. भगवान भोले भंडारी को समर्पित सावन मास का शुभारंभ सोमवार से हो रहा है. .वैसे तो महादेव व उनके परिवार का पूजन चातुर्मास में करना कल्याणकारक,समृद्धिदायक व पूण्य दायक होता है.सावन के सोमवार शिवपूजन के लिए खास माने गए है.ऐसे में सावन की पहली सोमवारी का महत्व बढ़ जाता है. जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब शिव मंदिरों में उमड़ेगा.प्रमुख मंदिरों में शुमार महादेवा शिव मंदिर,सिसवन के महेन्द्रनाथ मंदिर,सोहगरा शिव धाम व जीरादेई के अन्नतधाम मंदिर में सावन की सोमवारी पर श्रद्धालु जलाभिषेक व रुद्राभिषेक करेंगे.बड़ी संख्या में भक्त गंगाजल से अपने इष्ट का अभिषेक करेंगे. इसके मद्देनजर रविवार को मंदिरों में तैयारियों का सिलसिला चलता रहा. सावन में शिव लिंग पर जलार्पण करने से अश्वमेघ यज्ञ का पुण्य मिलता है. महेंद्रनाथ धाम में सावन में एक माह तक लगेगा मेला संवाददता, सिसवन:प्रखंड के ऐतिहासिक बाबा महेंद्र नाथ की नगरी में सोमवार से एक माह तक आस्था का सैलाब उमड़ेगा. सावन की पहली सोमवारी पर श्रद्धालु बाबा महेंद्र नाथ को जलाभिषेक करेंगे, जिसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है. मंदिर के विभिन्न जगहों पर बैरिंकेडिंग लगाने तथा कमलदाह सरोवर में लाल झंडा लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है.वहीं महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं के जलाभिषेक के लिए अलग-अलग अरघा लगाया गया है.पूरे मंदिर परिसर में सीसीटीवी की निगरानी में है ताकि भीड़ पर नजर रखी जा सके.इसके साथ-साथ ही मंदिर में कोई भी असमाजिक तत्वों उपद्रवी नही आए इसको लेकर दो सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे और रात्रि 8 बजे से सुबह 8 तक दो पालियों में दण्डाधिकारी और पुलिस वालों की प्रतिनियुक्ति की गई है.मंदिर के पास कंट्रोल रूम और स्वास्थ्य विभाग का भी कैंप बनाया गया है,ताकि किसी भी आपदा की स्थिति में अविलंब रिस्पॉन्ड किया जा सके. डीएम स्वयं लगातार ले रहे व्यवस्था का जायजा महेंद्र नाथ धाम में श्रावणी महोत्सव की तैयारी का डीएम मुकुल गुप्ता स्वयं लगातार जायजा ले रहे हैं. डीएम मंदिर पहुंच कर सारी तैयारियों की समीक्षा भी कर रहे हैं. व्यवस्था में कोई कमी नहीं हो इसके लिए वे अधीनस्थ अधिकारियों सहित मंदिर कमेटी के सदस्यों को भी लगातार दिशा निर्देश दे रहे हैं.बीते शनिवार को जिलाधिकारी अपनी टीम के साथ मंदिर परिसर पहुंच व्यवस्थाओं का जायजा लिया था . पुरब दरवाजे से प्रवेश व पश्चिम और उत्तरी द्वार से होगी निकासी बाबा महेंद्र नाथ धाम के परिसर में पुरव दरवाजा से श्रद्धालुओं को प्रवेश कराया जायेगा.श्रद्धालु बैरिकेडिंग में कतारबद्ध होकर मंदिर मे प्रवेश कर अरघा के माध्यम से बाबा को जलार्पण करेंगे. वहीं बाबा भोले नाथ पर जलार्पण करने के बाद माता पार्वती सहित अन्य मंदिरों में दर्शन व पूजन करने के उपरांत पश्चिमि और उत्तरी दरवाजा से श्रद्धालुओं की निकासी की व्यवस्था की गई है. मंदिर परिसर और सड़क से हटायी गईं दुकानें श्रावणी मेले में बाबा महेंद्र नाथ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर प्रशासन ने रविवार को मंदिर परिसर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की.बीडीओ राजेश कुमार चैनपुर थानाध्यक्ष श्रवण पाल बीसिओ रेयाज अहमद की मौजूदगी में पुलिस बलों ने मंदिर प्रांगण में लगे सभी अस्थायी काउंटर परिसर से हटाया. थानाध्यक्ष श्रवण पाल ने बताया कि मंदिर परिसर में कई दुकानों ने अतिक्रमण कर लिया है. इससे मंदिर का परिसर बेहद छोटा हो गया है. श्रद्धालुओं को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है.इसको लेकर ये दुकाने हटायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें