शॉर्ट सर्किट से आग लगी

गुठनी. प्रखंड मुख्यालय स्थित वॉर्ड 4 में शनिवार की दोपहर शॉर्ट सर्किट से लगी आग में लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 9:50 PM

गुठनी. प्रखंड मुख्यालय स्थित वॉर्ड 4 में शनिवार की दोपहर शॉर्ट सर्किट से लगी आग में लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई. जानकारी के अनुसार पश्चिमी गुठनी निवासी गणेश गुप्ता के घर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. परिजन जब तक कुछ समझ पाते आग ने अपना विकराल रूप पकड़ लिया. परिजनों के रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. और घर के अंदर फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. पीड़ित गणेश गुप्ता का कहना था कि घर के अंदर रखे कपड़े, गहने, नकदी, कागजात, अनाज, समेत 2 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई है. ग्रामीणों ने सबसे पहले बिजली विभाग को सूचना देकर बिजली सप्लाई को बंद करवाया. उसके बाद आग पर कीचड़, बालू, मिट्टी और पानी चलाकर काबू पाया. ग्रामीणों की सूचना मिलने के बाद राजस्व कर्मचारी और सीआई ने पीड़ित परिवार से पूछताछ किया. और घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस संबंध में सीओ डॉ विकास कुमार का कहना है कि पीड़ित परिवार की तरफ से अभी कोई लिखित शिकायत नहीं मिला है. पीड़ित द्वारा लिखित शिकायत देने के बाद मामले की जांच कर वरीय अधिकारियों को सूचना दी जाएगी. वहीं पुलिस का कहना है कि घटना की जानकारी मिली है मामले की छानबीन की जाएगी.बिजली कंपनी के जेई संतोष सावंत का कहना है कि मामले की सूचना मिली है. अगर परिजन शार्ट सर्किट से आग लगने की बात कह रहे हैं. तो उसकी जांच होगी.

Next Article

Exit mobile version