सीवान. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देश व जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में विद्यालयों का निरीक्षण जारी है. निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में कई खामिया सामने आ रही है. कही प्रधानाध्यापक की लापरवाही से एमडीएम पंजी संधारित नहीं है तो कही शिक्षक लेट से विद्यालय पहुंच रहे है. साथ ही छात्रों की उपस्थिति भी मानक के अनुसार नहीं मिल रही है. ऐसे में विभाग निरीक्षण के माध्यम से इसपर नकेल कसाना शुरू कर दिया है. एसीएस के निर्देश पर विद्यालयों की जांच दो शिफ्ट में की जा रही है. इधर शनिवार को किये गये विद्यालयों की जांच में कई कमियां पाये जाने पर डीइओ राजेंद्र सिंह ने 25 प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण पूछा है. डीइओ ने बताया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिये विभाग की तरफ से तमाम कदम उठाये जा रहे हैं. कहा कि इसमें कोताही बरतने वाले विद्यालय प्रधान की जवाबदारी तय करते हुए विभागीय कार्रवाई भी की जायेगी. इधर शनिवार की जांच में विद्यालयों में तमाम कमियां पाई जाने की स्थिति में डीइओ ने जिन स्कूलों के एचएम से स्पष्टीकरण पूछा है, उसमें बड़हरिया प्रखंड की एनपीएस आलापुर की एचएम अमिका पटेल, उमवि मथुरापुर की दिनेश कुमार, प्रावि सुंदरपुर की निलिमा निलम, एनपीएस सुंदरपुर का टोला के संजय कुमार प्रसाद, राप्र कन्या विद्यालय के संतोष् कुमार, रमवि हहरदिया के अतुर रहमान अंसारी, राप्रवि लौआन के विनय भूषण प्रसाद, एनपीएस पिपरही के संजय सिंह, प्रावि पिराही के रीना देवी, राउमवि पकवलिया के अवध किशोर साह व उमवि जगतपुरा के विजय कुमार राम शामिल है. वहीं सदर प्रखंड के उमवि जमसिकरी के एचएम, नौतन के उमवि रामगढ़ के अनिल कुमार प्रसाद, नवसूजित प्रावि सिकवार के जितेंद्र गुप्ता, जीरादेई के उमवि पुखरेड़ा के रामएकबाल प्रसाद, प्रावि फ्लवरिया के जितेश कुमार सिंह, रामवि मिश्रौली के अतुल कुमार रंजन, प्रावि पंडितपुरा के अली असगर अंसारी, यूएमएस हिरमकरियार के आशुतोष कुमार, रामवि हरपुर के गिरिजा कुमारी, एनपीएस सजना के सजना के मंटू कुमार, मैरवा के एनपीएस पटखौली के सुमन देवी, यूएमएस बेदौली के राजीव रंजन कुमार, नौतन के पीएस सेमरिया कन्या के हरेंद्र प्रसाद व यूएमएस नरकटिया मकतब के एचएम प्रभुनाथ माली से भी विद्यालय में अनियमितता मिलने पर स्पष्टीकरण पूछा गया है. डीइओ ने सभी प्रधान से स्पष्टीकरण का जवाब दो दिनों के अंदर देने का निर्देश दिया है.
BREAKING NEWS
गड़बड़ी पाये जाने पर 25 एचएम से शोकॉज
शनिवार को किये गये विद्यालयों की जांच में कई कमियां पाये जाने पर डीइओ राजेंद्र सिंह ने 25 प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण पूछा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement