गुठनी. थाना क्षेत्र के अंतिम सीमा पर स्थित श्रीकरपुर चेकपोस्ट पर लोकसभा को लेकर स्थानीय प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है. इस दौरान आबकारी विभाग और पुलिस ने यूपी से आने वाले लोगो पर कड़ी नजर रखे हुए हैं. वही लोकसभा चुनाव असामाजिक तत्वों व शराब तस्करों को लेकर पुलिस ने शुक्रवार को दिनभर जांच अभियान चलाया. वाहन जांच अभियान के दौरान उत्तर प्रदेश के तरफ से आने वाले बड़े और छोटे सभी वाहनों की जांच की गयी. गुठनी चाैराहा पर पुलिस ने वाहनों की सघन जांच की. थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश से बड़े एवं छोटे वाहनों पर शराब की खेप थाना क्षेत्र के रास्ते नहीं पहुंचे, इसको देखते हुए यह जांच अभियान चलाया जा रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच अभियान के दौरान उत्तर प्रदेश से आने वाले बसों की भी जांच की गई. बस में सवार यात्रियों को नीचे उतार कर बस में रखे गए यात्रियों के झोले एवं बैग की भी तलाशी पुलिस ने लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर स्थानीय प्रशासन व एसएसबी जवानों द्वारा सीमावर्ती इलाकों में नजर रखी रही है. पुलिस थाना क्षेत्र में लगातार सघन जांच अभियान चला रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है