26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीकरपुर चेकपोस्ट पर पुलिस ने बढ़ायी चौकसी

गुठनी. थाना क्षेत्र के अंतिम सीमा पर स्थित श्रीकरपुर चेकपोस्ट पर नववर्ष को लेकर स्थानीय प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है. इस दौरान आबकारी विभाग और पुलिस ने यूपी से आने वाले लोगो पर कड़ी नजर रखे हुए हैं. पुलिस ने शनिवार को दिनभर जांच अभियान चलाया

संवाददाता ,गुठनी. थाना क्षेत्र के अंतिम सीमा पर स्थित श्रीकरपुर चेकपोस्ट पर नववर्ष को लेकर स्थानीय प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है. इस दौरान आबकारी विभाग और पुलिस ने यूपी से आने वाले लोगो पर कड़ी नजर रखे हुए हैं. पुलिस ने शनिवार को दिनभर जांच अभियान चलाया. वाहन जांच अभियान के दौरान उत्तर प्रदेश के तरफ से आने वाले बड़े और छोटे सभी वाहनों की जांच की गई. इसके बाद गुठनी चाैराहा पर पुलिस ने वाहनों की सघन जांच की. थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि नए साल के जश्न मनाने के लिए उत्तर प्रदेश से बड़े एवं छोटे वाहनों पर शराब की खेप थाना क्षेत्र के रास्ते नहीं पहुंचे, इसको देखते हुए यह जांच अभियान चलाया जा रहा है. छोटे वाहनों से बिहार भेजी जाती है शराब मिली जानकारी के अनुसार रात में माफिया शराब तस्करी का खेल शुरू कर देते है. तस्करी के लिए सीमावर्ती इलाके हब बन चुके है. पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना क्षेत्र में लगातार हो रही कार्रवाई और छापे मारी के बाद शराब धंधेबाजों ने तस्करी का नया ट्रेंड अपनाया है. स्थानीय पुलिस और मध्य निषेध इकाई इस नये सिंडीकेट में शामिल लोगों की पहचान कर कार्रवाई में जुटी हुई है.एसडीपीओ मैरवा-2 अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि श्रीकरपुर चेक पोस्ट सहित सीमावर्ती इलाकों में शराब तस्करों के खिलाफ लगातार छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें