शुरू हुआ मातृ शिशु अस्पताल का निर्माण

. रविवार को सदर अस्पताल परिसर में 24 करोड़ 45 लाख रुपये की लागत से 100 बेड का बनने वाले मातृ शिशु अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू हो गया. सिविल सर्जन डॉ.श्रीनिवास प्रसाद एवं अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार सिंह द्वारा पूजा अर्चना किए जाने के बाद निर्माण कार्य शुरू हुआ. तीन दिसंबर को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे द्वारा मातृ शिशु अस्पताल का शिलान्यास किया गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 9:33 PM

संवाददाता,सीवान. रविवार को सदर अस्पताल परिसर में 24 करोड़ 45 लाख रुपये की लागत से 100 बेड का बनने वाले मातृ शिशु अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू हो गया. सिविल सर्जन डॉ.श्रीनिवास प्रसाद एवं अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार सिंह द्वारा पूजा अर्चना किए जाने के बाद निर्माण कार्य शुरू हुआ. तीन दिसंबर को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे द्वारा मातृ शिशु अस्पताल का शिलान्यास किया गया था.मातृ शिशु अस्पताल लगभग 10500 वर्ग फीट क्षेत्र में जी प्लस फोर भवन बनेगा.जिले में जच्चा-बच्चा को बेहतर इलाज की सुविधा प्रदान करने को लेकर कवायद शुरू कर दी गई है. इसको लेकर मातृ-शिशु अस्पताल बनाया जा रहा है. यहां प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा की बेहतर देखभाल की जाएगी. यह अस्पताल मां व नवजात से जुड़ी सारी सुविधाओं से पूरी तरह लैस होगा.. मातृ शिशु अस्पताल में एसएनसीयू, आईसीयू,पीकू, ईसीजी एवं अत्याधुनिक ओटी के साथ विशेषज्ञ महिला व चाइल्ड डॉक्टरों की पदस्थापना की जाएगी.ताकि उन्हें गंभीर होने की स्थिति में पटना व गोरखपुर रेफर करने की जरूरत नहीं पड़े. मरीजों को एक ही छत के नीचे सभी तरह की सुविधाएं मिलने लगेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version